जोधपुर /फलोदी@पत्रिका- सीमावर्ती फलोदी जिला क्षेत्र में बदल रहे मौसम के मिजाज ने अब आमजन के साथ किसानों की चिन्ता को भी बढ़ा दिया है। तीन दिनों से मौसम के बदलने का सिलसिला जारी है। जिससे आमजन को जहां अपनी सेहत की चिन्ता सता रही है, वहीं खेतों में खड़ी रबी की जीरा, ईसब व सरसो की फसल पर कीट व्याधी का प्रकोप बढ़ने की आशंका ने किसानों की चिन्ता को बढ़ा दिया है। सोमवार को दिन की शुरूआत के साथ ही तेज हवाओं के साथ बादल छ गए। जिससे दिनभर मौसम ने कईं रंग बदले। हालांकि तेज हवाएं चलने के बाद भी तापमान में बढोतरी दर्ज की गई। जिससे सर्दी का असर नहीं बढ सका। दिनभर कभी धूप तो कभी छांव के हालात बने। जिससे मौसम में आ रहे बदलाव से सेहत को लेकर चिन्ता सताती रही। गौरतलब है कि बसन्त पंचमी के बाद सर्दी का सितम अब कम होने लगा है। जिससे तेज हवाओं के बाद भी मौसम फाल्गुनी रंग में रंगने लगा हैं।
मौसम ने मिजाज बदला,धूलभरी आंधियां शुरू
पीपाड़सिटी@पत्रिका, उपखंड क्षेत्र में सोमवार को मौसम के बदले मिजाज से किसानों की चिंता बढ़ गई,वही वैवाहिक आयोजनो में तेज हवाएं परेशानी का सबब बनी दिखी। सोमवार को सुबह से ही ठंडी हवाओं का दौर चला,जो तेज धूलभरी आंधियों में बदल गया।इसके चलते जीरा उत्पादक किसान फसल के नुकसान से चिंतित दिखे। वहीं वैवाहिक आयोजनों में धूल भरी आंधी बाधक बन गई। इसके चलते कई जगह विवाह स्थल पर कार्यक्रम प्रभावित हुए। दूसरी तरफ मौसम विशेषज्ञों ने सोमवार से आगामी तीन-चार दिनों में धूल भरी आंधियों का दौर जारी रहने के संकेत दिए हैं।
धूल भरी आंधी से जनजीवन अस्त व्यस्त
आऊ उपखंड क्षेत्र में पिछले दो दिन से मौसम में आए बदलाव के बाद चल रही धूल भरी आंधी से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका हैं। खेतों में खड़ी रबी की फसलें भी चौपट होने का खतरा मंडराने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें छा गई हैं। रबी की फसल रायड़ा,जीरा, सरसो, ईसबगोल की फसल पर बुरा असर किसानों की परेशानी बढा रहा हैं। मौसम में बदलाव के चलते कभी आसमान में बादल छा जाते हैं, तो कभी धूप खिलने लग जाती हैं। इस बीच अचानक ठंडी हवा तो कभी गर्म हवा चलने से रबी फसलों पर रोग फैलने का खतरा मंडराने लग जाता हैं।