स्थानीय निवासियों ने आयुक्त कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम वार्ड संख्या 65 के जी. अड्डे, तुमकुर ओणी, मूरुसाविरमठ, गुरुसिध्देश्वर नगर, दाजिबानपेट समेत आसपास के इलाकों में शहरी नाला भरने से पानी घरों में घुसा है। इसके चलते स्थानीय निवासियों ने गुरुवार को महानगर निगम आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
स्थानीय नेता प्रकाश बुरबुरे ने कहा कि शहर के कमरीपेट पुलिस थाने के नीचे से होकर गुजरने वाले शहरी नाले में 10 से 12 फीट तक मिट्टी भरी हुई है। इसके चलते सुचारु रूप से पानी नहीं बह पा रहा है। इस संबंध में महानगर निगम आयुक्त को कई बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने इस थाने को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है। इस थाने को स्थानांतरित कर तुरन्त पुलिस थाने के नीचे बह रहे शहरी नाले की सफाई करनी चाहिए।
महानगर निगम के अधिकारियों ने मौके का दौरा कर आगामी दिनों में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
प्रदर्शन में तुलजप्पा अथणी, जमीर धारवाड़, राज पुजारी, मुरुगेश समेत महिलाओं ने भाग लिया था।