टोंक जिले का बमोर गांव दो दशक पहले तक कई तरह की पाबंदियों में जकड़ा हुआ था, लेकिन गांव के लोगों में जागरूकता आई तो न केवल उन्होंने शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों की तरफ रूख किया, बल्कि बेटियों को भी आगे बढ़ाया। इस गांव की बेटियां न केवल शिक्षा, बल्कि खेलों में भी आगे बढ़ रही है। जागरूता का आलम यह रहा है कि गांव स्वच्छता के मामले में आगे हैं। गांव के हर घर में शौचालय बन गए हैं।