9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

नवनियुक्त 16 हजार ​थर्ड ग्रेड शिक्षकों को नए सत्र के लिए दक्ष करेगा ​शिक्षा विभाग

स्कूल शिक्षा विभाग की नई पहल

Google source verification

जयपुर

image

Vijay Sharma

Jan 23, 2024


स्कूल शिक्षा विभाग की नई पहल
जयपुर। स्कूल शिक्षा विभाग में नवनियुक्त 16 हजार शिक्षकों को कक्षाओं के लिए दक्ष बनाने के लिए इंडक्शन ट्रेनिंग के तहत मास्टर्स ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम लॉन्च किया गया है। इसके प्रथम चरण का उद्घाटन सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने किया गया। राज्य स्तर पर स्टेट रिसोर्स ग्रुप के 11 सदस्यों की ओर से एक ट्रेनिंग मॉड्यूल बनाया गया है। इस ग्रुप के सदस्य तीन चरणों में 450 मास्टर ट्रेनर्स को चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण देंगे। ये प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स जिलों में नवनियुक्त ग्रेड-3 के लेवल-1 के 16 हजार शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण देंगे।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि राजस्थान के शैक्षिक परिदृश्य में गुणवत्ता लाने के लिए हमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं की शिक्षण प्रक्रिया को मजबूत करना होगा। क्वालिटी एजुकेशन राजस्थान के हर बच्चे का अधिकार है। इस अवसर पर उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स से आह्वान किया कि वे राजस्थान के शैक्षणिक परिदृश्य को उत्कृष्ट बनाने के लिए नवनियुक्त 16 हजार शिक्षकों को दक्ष बनाएं। ये 16 हजार शिक्षक राजस्थान की कक्षाओं में नौनिहालों की जिंदगी बदलने का कार्य करेंगे।

उद्घाटन सत्र में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक व आयुक्त अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि स्टेट रिसोर्स ग्रुप ने बहुत कम समय में नवीन शिक्षण विधाओं, नवीन तकनीक व सामाजिक सरोकारों को सम्मिलित करते हुए नवनियुक्त शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में नवनियुक्त शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल का विमोचन भी किया गया।