21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

No video available

बहडोदा के निकट डीटीसी मशीन में लगी आग

आंतेला. भाबरू थाना इलाके में बहडोदा के निकट जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे-48 पर शार्ट सर्किट से डीटीसी मशीन में आग लग गई। चालक व साथी सुर​क्षित निकाले गए। सूचना पर शाहपुरा और पावटा से दो दमकल मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों के सहयोग से दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया‌। करीब […]

Google source verification

आंतेला. भाबरू थाना इलाके में बहडोदा के निकट जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे-48 पर शार्ट सर्किट से डीटीसी मशीन में आग लग गई। चालक व साथी सुर​क्षित निकाले गए। सूचना पर शाहपुरा और पावटा से दो दमकल मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों के सहयोग से दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया‌। करीब एक घंटे राजमार्ग पर जाम लग गया। वहीं वाहनों की कतार लग गई। इधर, कालवाड़ के बैनाड़ रोड पर तेज गति में कार की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि भंवरू खान‌ (40) पुत्र सरवर निवासी शांति नगर झोटवाड़ा बैनाड़ रोड पर बाइक से जा रहा था कि अचानक तेज गति में आई कार ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया।