Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने शुक्रवार को जम्मू में अपनी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में रोजगार, आरक्षण और भर्ती प्रक्रिया समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान Jammu Kashmir में सरकारी नौकरियों में आरक्षण सीमा को संशोधित करने की बढ़ती मांग पर विचार किया गया। इसको लेकर कैबिनेट ने तीन मंत्रियों की एक उप-समिति बनाने का फैसला किया है। बैठक में उपमुख्यमंत्री सुंरिदर कुमार चौधरी, अन्य मंत्री और मुख्य सचिव अतल दुल्लू भी शामिल हुए।