8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

2300 से ज्यादा मतदान बूथों पर होगी लाइव वेब कास्टिंग

19 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4 हजार 589 मतदान बूथ बनाए जाएंगे

Google source verification

जयपुर

image

Vijay Sharma

Oct 21, 2023

जयपुर। निष्पक्ष, पारदर्शी विधानसभा चुनावों के आयोजन के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से
मतदान बूथ पर लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव-2023 में 50 फीसदी मतदान बूथ पर लाइव वेब कास्टिंग की जानी है। जयपुर जिले के सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4 हजार 589 मतदान बूथ बनाए जाएंगे। इनमें से 2 हजार 341 बूथों पर लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी। इन बूथों में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों को भी शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि लाइव वेबकास्टिंग के जरिए बूथों की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए जयपुर कलक्ट्रेट में केंद्रीयकृत नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की जाएगी। जहां प्रशिक्षित कार्मिक हर बूथ की हर एक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।