9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

सी-विजिल एप अभी तक एक हजार से ज्यादा शिकायतों का निवारण, सबसे अ​धिक मालवीय नगर में आई

100 मिनट में कार्यवाही कर आदर्श आचार संहिता की पालना करवाई जा रही

Google source verification

जयपुर

image

Vijay Sharma

Oct 21, 2023

जयपुर। जयपुर कीे सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहिता पालना के लिए सख्ती की जा रही है। सी-विजिल एप के माध्यम से दर्ज होने वाली शिकायतों पर 100 मिनट में कार्यवाही कर आदर्श आचार संहिता की पालना करवाई जा रही है। जयपुर जिले में अब तक 1 हजार से ज्यादा शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राज पुरोहित ने बताया कि सी-विजल एप जागरूक नागरिकों ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर 1 हजार 52 शिकायतें दर्ज करवाई हैं। इनमें से 684 शिकायतों का निस्तारण जिला नियंत्रण कक्ष स्तर पर ही कर दिया गया, जबकि 368 शिकायतों का निस्तारण रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर किया गया है। जयपुर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 88 शिकायतों का निस्तारण किया गया है। गौरतलब है कि शिकायतों पर जिला कलक्ट्रेट में स्थित नियंत्रण कक्ष ने कार्रवाई करते हुए संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के माध्यम से 100 मिनट में निस्तारण जा रहा है।

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन रोकने में कारगर है सी-विजिल एप
आगामी विधानसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सी-विजिल एप तैयार किया गया है। इसके माध्यम से सतर्क एवं जिम्मेदार आमजन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। नागरिक उल्लंघन की शिकायत का फोटो या वीडियो बनाकर एप पर अपलोड करते हैं। जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा सत्यापन के बाद फील्ड यूनिट को शिकायत भेजी जाती है। उसके बाद फील्ड यूनिट मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम देती है और शिकायत के निस्तारण की रिपोर्ट जिला नियंत्रण कक्ष को भेजी जाती है और रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा वस्तुस्थिति की जानकारी दी जाती है।–