-अप्रेल व मई में 81 मि.मी. की तुलना में 112 मि.मी. हुई बारिश
हुब्बल्ली-धारवाड़
जिलाधिकारी दिव्य प्रभु ने कहा कि धारवाड़ जिले में सामान्य बारिश (अप्रेल व मई) 81 मिली मीटर है, परंतु इस बार 112 मि.मी. बारिश दर्ज हुई है। प्रमुख तौरपर मई के महीने में (21 मई तक) 40 मि.मी. सामान्य बारिश की तुलना में इस बार 63 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। मई माह में सामान्य बारिश से 56 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। जिले के किसान कृषि पूर्व गतिविधियों में जुट गए हैं।
वे धारवाड़ में गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभा भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थी।
..बुआई का लक्ष्य
जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून सिजन में 2 लाख 70 हजार 840 हेक्टेयर बुआई के क्षेत्र का लक्ष्य है। इसमें प्रमुख फसलें मूंग 67,150 हेक्टेयर, कपास 59 हजार हेक्टेयर, मक्का 57 हजार 175 हेक्टेयर, सोयाबीन 33 हजार 100 हेक्टेयर, मूंगफली 25 हजार हेक्टेयर, उडद 7,350 हेक्टेयर तथा धान 11 हजार 522 हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई का लक्ष्य है।
..बुआई बीज वितरण
जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून में सहायता राशि में 20 हजार 681 क्विंटल विविध फसलों के बुआई के बीजों की मांग है। प्रमुख फसल सोयाबीन 13,625 क्विंटल, मक्का 2,644 क्विंटल, मूंगफली 2,210 क्विंटल, मूंग 1,421 क्विंटल, उडद 494 क्विंटल तथा धान 237 क्विंटल समेत 23,779 क्विंटल बुआई के बीजों का संग्रह है। मानसून में बुआई के बीजों की कमी नहीं रहती है। जिले में 14 किसान संपर्क केन्द्र तथा 17 अतिरिक्त केन्द्र समेत कुल 31 वितरण केन्द्रों से बुआई के बीजों का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मूंग, धान, उडद, मक्का समेत कुल 6568 क्विंटल प्रमुख फसलों के बुआई के बीजों का संग्रह किया गया है। बीज वितरण केन्द्रों में बुआई के बीज वितरण शुरू किया गया है। किसान इन बीज संग्रह केन्द्रों से बुआई के बीज खरीद सकते हैं।
..रसायनिक खाद वितरण
जिलाधिकारी ने कहा कि धारवाड़ जिले में मानसून सिजन में 56,243 मेट्रिक टन विविध ग्रेडों के रसायनिक खाद की आवश्यकता है। मई 2024 के अंत तक 16,749 मेट्रिक टन रसायनिक खाद की मांग है। इसमें यूरिया 6468.66, डीएपी 6570.42, एमओपी 567.18, कम्प्लेक्स 2767.17 तथा एएसपी 366.12 शामिल हैं।
..58 तालाबों में जल भराई
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 52 गांवों में 81 निजी बोरवेलों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। नविलुतीर्थ जलाशय से नहर के जरिए जिले के तालाबों में जल भराई की जा रही है। धारवाड़ जिले के नवलगुंद 37, अण्णीगेरी 13, हुब्बल्ली 07 तथा कुंदगोल में 01 समेत कुल 58 पेयजल तालाबों को 14 से 23 मई तक यानी 10 दिन तक नहर में पानी छोड कर सभी तालाबों में जल भराई की गई है।
………………………………………………………..