24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

चिकित्सक पर भरोसा इसलिए मरीज भी कर रहे इंतजार

जेएलएन अस्पताल का यूरोलॉजी विभाग

Google source verification

अजमेर (Ajmer). जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (Jln Hospital) के यूरोलॉजी विभाग में सुपर स्पेशलिस्ट डॉ. रोहित अजमेरा पर विश्वास एवं भरोसे के चलते अजमेर ही नहीं, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, नागौर (Nagaur), टोंक, प्रतापगढ़ से मरीज यहां इलाज को आ रहे हैं। ऑपरेशन थिएटर में बिजली की केबल खराब होने से सोमवार को भी मरीजों को इंतजार करना पड़ा। अस्पताल में मेल एवं फिमेल वार्ड में ऐसे मरीज भर्ती हैं, जिनके ऑपरेशन होने हैं। मगर अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर की केबल में तकनीकी फाल्ट के चलते बिजली गुल हो गई। अस्पताल प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया मगर बिजली सुचारू नहीं हो पाई है। अस्पताल प्रशासन का रवैया सकारात्मक होने के साथ थोड़ी और तत्परता से इन्हें राहत मिल सकती है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन को भी चाहिए कि ऑपरेशन थिएटर की समस्या का तत्काल समाधान हो। यूरोलॉजिस्ट डॉ. अजमेर की ख्याति होने से यहां आउटडोर 400 से अधिक रहता है तो भर्ती होने वाले मरीजों के बैड भी कम पड़ जाते हैं।

बड़ी खबरें

View All

खास खबर