अलवर काली मोरी फाटक बंद होने के कारण फाटक पार रहने वाले लोग और इधर से उधर आने जाने वाले लोग अपनी जाम जोखिम में डाल कर पटरी पार कर रहे वही दूसरी और ईटाराणा ओवर ब्रिज के समीप भी यही हालात देखने को मिले। विधुत विभाग के कार्यालय के कर्मचारी अधिकारी या कार्यालय में आने वाले लोग अपनी गाडी खड़ी करके पटरी पार करके कार्यालय जा रहे ऐसे में रेल प्रशाशन बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहा। जल्दी इसपर रोक नहीं लगी तो बड़ा हादसा भी हो सकता है।