9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों को नहीं मिल रहा खाना, प्र​शिक्षण में थाली बजाकर प्रदर्शन

जिला निर्वाचन कार्यालय की अव्यवस्था-- फर्म पर सख्ती नहीं कर पा रहा प्रशासन

Google source verification

जयपुर

image

Vijay Sharma

Nov 18, 2023

जयपुर। चुनाव ईवीएम और वीवीपैट कमिशनिंग के कार्यो में लगे कार्मिकों को कहीं खाना नहीं दिया जा रहा है तो कहीं खाना ही नहीं मिल रहा है। खराब खाने के कारण कार्मिकों की तबियत बिगड रही है। इसका कार्मिकों की ओर सेे विरोध किया जा रहा है। बीते दिनों कार्मिकों की ओर से प्रशिक्षण में खाना नहीं दिया गया। इसके विरोध में कार्मिकों ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया। इससे पहले कार्मिकों ने विरोध जताकर खाने के पैकेट लेने से मना कर दिया। कार्मिकों ने विरोध करते हुए काम करना बंद कर दिया। इसकी सूचना जैसे ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दूसरे खाने का इंतजाम करवाना पड़ा।
पिछले दिनों जयपुर में भवानी निकेतन कॉलेज,राजस्थान कॉलेज, जामिया में ईवीएम और वीवीपैट की कमिश्निंग का काम चल रहा है। इन सभी कार्मिकों को तय समय पर लंच बॉक्स दिया जाता है। वहीं, खाने की गुणवत्ता का ध्यान भी रखा जाता है। करीब तीन हजार कार्मिकों को खाना दिया जा रहा है। फूड पैकेट भी देरी से पहुंचे और उनमें बदबूदार खाना मिला। इसकी शिकायत कार्मिकों ने अपने रिटर्निंग अधिकारी को की। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला रसद अधिकारी प्रथम शशि शेखर को नोटिस थमाकर दिया। इसी के साथ फूड पैकेट सप्लाई करने वाली फर्म सर्वपालक हॉस्पिटेलिटी को नोटिस देकर डिबार्ड करने की चेतावनी दी हैं।

पहले भी कार्मिकों ने भोजन का बहिष्कार किया
डीएसओ को दिए नोटिस में निर्वाचन अधिकारी ने कहा की 11 से 14 अक्टूबर तक विभिन्न प्रशिक्षण स्थलों पर नाश्ते और भोजन की व्यववस्था इसी फर्म ने की थी। उसमें भिंडी की सब्जी खराब परोसने के कारण ट्रेनिंग ले रहे कार्मिकों ने भोजन का बहिष्कार कर दिया था। आज फिर ईवीएम सीलिंग कार्य के दौरान फर्म के स्तर पर की गई भोजन व्यवस्था के तहत रिटर्निंग अधिकारी सिविल लाइन और चाकसू ने खराब भोजन की शिकायत की। रिटर्निंग अधिकारी चाकसू के दो कार्मिक को खराब भोजन खाने बीमार भी पड गए। वर्तमान चुनाव के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं के नियुक्त प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों के तहत डीएसओ प्रथम भोजन व्यवस्था के प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी नियुक्त है।