अजमेर. vande bharat ट्रेन पर हो रही पत्थरबाजी ने रेलवे सहित आरपीएफ की चिंता बढ़ा रखी है। रेलवे ने इसके ब्लैक स्पॉट भी चिह्नित किए हैं। हालांकि Railway अजमेर मंडल में एक भी ब्लैक स्पॉट नहीं है। लेकिन फिर भी मंडल की ओर से सुरक्षा बढ़ाई गई है।
‘भारी’ पड़ रहा मंगलवार
25 अप्रेल दिल्ली कैंट से अजमेर आ रही Train पर पालम व गुरुग्राम स्टेशन के समीप हुए पथराव से कोच सी-4 व 5 के खिड़की के शीशे टूट गए। क्योंकि Delhi और Grugram में पटरी पास काफी बस्तियां है। ऐसे में आमतौर पर पटरी के पास खेलने वाले शरारती तत्व ऐसा करके भाग जाते हैं। घटना के बाद RPF ने ब्लैक स्पॉट (black spot) चिह्नित कर सादा वर्दी में जवान तैनात किए। इससे पहले 18 अप्रेल को अलवर के कालीमोरी में वंदेभारत से गाय टकरा गई। घटना में बुजुर्ग शिवदयाल शर्मा की मौत हो गई। यह हादसा भी दिल्ली कैंट से अजमेर आने के दौरान हुआ।
अंदर सुरक्षा बाहर से खतरा
vande bharat ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए cctv कैमरे लगे हुए हैं। vande bharat ट्रेन के गेट ऑटोमेटिक तरीके से बंद होते-खुलते हैं। लेकिन ट्रेन के बाहर हो रही घटनाओं को लेकर रेलवे चिंतित है। हालांकि राजस्थान की सीमा में पत्थरबाजी की घटना नहीं हुई है।
इनका कहना है…
अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रेन पर दिल्ली क्षेत्र में पथराव की घटना हुई थी, जिस पर रेलवे सुरक्षा बल सतर्क रहकर कार्य कर रहा है।
कैप्टिन शशि किरण, सीपीआरओ रेलवे