झुंझुनूं. जिले के मंड्रेला कस्बे में बाबा हड्डियानाथ की बगीची स्थित श्री बाल लच्छीराम रामलीला श्रेणी के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में मंगलवार की रात्रि को रावण ने सीता का हरण किया। इससे पहले रामलीला में जयंत प्रंसग, रसभग ऋषी एवं अनुसुइयां प्रसंग में अनुसुइया की ओर से पतिवर्ता धर्म की कथा के साथ ही अगस्त मुनी के कहने पर राम को पंचवटी में जाकर रहना, पंचवटी में रावण की बहन शुर्पणखा के भगवान राम व सीता को परेशान करने पर लक्ष्मण की ओर से नाक कान काटने की सूचना पर खर दुषण, त्रिसरा के युद्ध करने आना तथा उनका राम के हाथों मारे जाने पर रावण ने राम से बदला लेने के लिए मामा मारीच की चाल से सीता का रावण बाबा के भेष में हरण करने के प्रसंगों का मंचन किया गया। मुरली एवं पार्टी हात्याज गुरारा ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
कर्म करने वालों का साथ देते हैं भगवान
ङ्क्षसघाना ञ्चपत्रिका. कस्बे के गोपीनाथ मंदिर में चल रही संगीतमयी श्रीराम कथा के छठे दिन कथा वाचक तुलसी पीठ चित्रकूट के अयोध्या धाम के संत राजाराम ने कहा कि व्यक्ति को कर्म करना चाहिए। इसके बाद भगवान उसका साथ देता है। मनुष्य को ङ्क्षचता नहीं करना चाहिए। ङ्क्षचता मनुष्य के शरीर को जलाती है। उन्होंने कहा कि महिला को महिला का साथ देना चाहिए। जिससे देश में फैली कुरीतियां व कुप्रथा खत्म हो जाएंगी। मंगलवार को कथा में राम-सीता का विवाह हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने कन्यादान किया। इस मौके पर निरंजनलाल शर्मा, पवन अग्रवाल, नत्थूराम मीणा, श्रवण कुमार गोयल, राधेश्याम, प्रदीप शर्मा, डीलर अनिल शर्मा, सन्तोष देवी, मोहन कुमावत, अविनाश गर्ग, अर्चना जालान, सोनिया जालान, सुरेश पुजारी, राजेन्द्र पुजारी, मनोज, ललिता सोनी, सुनीता पंसारी, ललिता हलवाई, मैक्स कुमार, मीना, सुशीला, सत्यनारायण टेलर, सत्यनारायण सर्राफ, दीपेश शर्मा, बालकिशन अग्रवाल, गायत्री देवी, प्रेमा देवी, गीता देवी, घनश्याम गुर्जर, अनिल कुमावत, हिमांशु सर्राफ, चांदनी, आयुष अग्रवाल, आदित्य शर्मा, दिपेन गोयल, रजनी देवी, आशीष व प्रमोद सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।
बड़ागांव में भागवत कथा कल से
बड़ागांव. बड़ागांव में स्थित कमानी अतिथि भवन में भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा से पहले गोपीनाथ जी के मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक पंडित दिनकर महाराज कथा का वाचन करेंगे।