बस्सी @ पत्रिका.उपखण्ड मुख्यालय पर शनिवार दोपहर को तेज हवा के साथ बरसात हाेने से शहर जल मग्न हो गया। शहर में पानी भराव होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार बस्सी मुख्यालय पर सुबह से उमसभरी गर्मी ने लोगों को पसीज कर रख दिया। सुबह से ही बादलों की घटा भी छाई रही, लेकिन दोपहर 12 बजे से पौने 1 बजे तक तेज हवा के साथ हुई बरसात से पूरा शहर जल मग्न हो गया। शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर कहीं डेढ़ तो कहीं पर दो फीट पानी भर गया। वहीं सारण तिराहे, आरओबी के नीचे एवं अन्य इलाकों में बरसात के पानी का भराव होने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।