28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

अफसर मिले ना चौकीदार, सूना पड़ा मिला छात्रावास

महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष ने जताई नाराजगीमदनगंज-किशनगढ़.किशनगढ़ के कोर्ट रोड स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय छात्रावास में सोमवार को अव्यवस्थाएं सामने आई। छात्रावास में सुबह के समय ना तो कोई ऑफिसर मिला और ना ही कोई चौकीदार या अन्य कोई कार्मिक मिला। पूरे परिसर में दो छात्र ही मिले और जब उनसे भी अधिकारी या कार्मिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जताई। इस पर महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्षद हमीदा बानो ने नाराजगी जताई है।

Google source verification

महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्षद हमीदा बानो अपने वार्ड क्षेत्र के बीपीपील परिवार की एक विधवा महिला की पुत्री की शादी के लिए आर्थिक सहायता राशि के लिए आवेदन लेकर सुबह करीब 11.30 बजे छात्रावास पहुंची। यहां उन्हें केवल दो छात्र मिले और पूरा परिसर सूना पड़ा मिला। ऑफिस तो खुला मिला लेकिन यहां कोई अफसर नहीं मिला। पूरे परिसर एवं ऑफिस इत्यादि की सुरक्षा के लिए कोई चौकीदार भी नहीं मिला। जब दोनों छात्रों से अधिकारी व कार्मिकों के लिए पूछा गया तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जताई। प्रदेश उपाध्यक्ष ने इन अव्यवस्थाओं पर रोष जतया और करीब डेढ घंटे तक किसी अधिकारी या कार्मिक के आने का इंतजार भी किया। लेकिन कोई नहीं आए। आखिरकार प्रदेश उपाध्यक्ष यहां से लौट गई। आखिरकार दोपहर बाद वह आवेदन ऑफिस मेें जमा हो सका।