24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

video story: यहां से हुई थी परिवहन मंत्री ओला के राजनीतिक जीवन की शुरूआत

सुलताना@ पत्रिका. सारी ग्राम पंचायत की राजकीय उमावि में रविवार को सडक़ एवं परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला का नागरिक अभिनंदन किया गया। जिसके बाद मंत्री ओला ने ग्राम पंचायत में 18 विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। सारी में पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कर नींव रखी। समारोह में सरपंच उम्मेदङ्क्षसह बराला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत किया।

Google source verification

सुलताना@ पत्रिका. सारी ग्राम पंचायत की राजकीय उमावि में रविवार को सडक़ एवं परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला का नागरिक अभिनंदन किया गया। जिसके बाद मंत्री ओला ने ग्राम पंचायत में 18 विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। सारी में पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कर नींव रखी। समारोह में सरपंच उम्मेदङ्क्षसह बराला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सरजीत ओला, पंस सदस्य अमित ओला, पूर्व प्रधान निहालङ्क्षसह रणवां, जिला परिषद सदस्य डॉ.विनिता रणवां, उप प्रधान विपिन नूनियां, पंस सदस्य रोहिताश्व धांगड़, पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र झाझडिय़ा, मोहरङ्क्षसह सोलाना, सुमेर महला पीटीआई, सुनील जानू, सरपंच विनोद डांगी ओजटू, संजय सैनी लांबा गोठड़ा, अनिल कटेवा बख्तावरपुरा, अमरङ्क्षसह नूनियां गोठड़ा, महावीर प्रसाद खुडाना, जंगशेर अली गिडानिया, रामकरण झाझडिय़ा केरहपुरा, रामनिवास गोवला, हरेंद्र धनखड़ किठाना, नरेश बराला अरड़ावता, शीशराम धत्तरवाल, महेंद्र श्योपुरा, दीपेश मीणा किशोरपुरा थे। मुख्य अतिथि मंत्री ओला ने कहा कि उनके राजनीति जीवन की शुरूआत सारी ग्राम से ही हुई थी। पहली बार जीत भी इसी पंचायत से हासिल की थी। जिस कारण इस पंचायत से विशेष पंचायत से विशेष लगाव रहा है। कार्यक्रम में पूर्व डीईओ अमरङ्क्षसह पचार, संतोष पचार और शीशराम पचार ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल करने वाले 16 विद्यार्थियों को 31-31 सौ रुपए नकद और प्रशस्ति पत्र भेंट किए। संचालन डॉ.अशोक अरड़ावतिया और अशोक गोयल ने किया। इस मौके पर राजकुमार पचार, रङ्क्षवद्र मास्टर, सदाराम बराला, आशाराम, रामेश्वरलाल, रामवतार पचार, राहुल पचार, शेरङ्क्षसह सोमरा, कर्नल रामजीलाल, विरेंद्र पचार, अजीत बराला, सुभाष बराला, अशोक कुमार, अजीत कुमार, पूर्व सरपंच प्रतापङ्क्षसह झाझडिय़ा, राजेंद्र ङ्क्षसह पदमपुरा, मोहर ङ्क्षसह पदमपुरा, विकास अधिकारी रणङ्क्षसह चौधरी, घीसाराम चांवरिया, हनुमान पचार, राजकुमार तोगडिय़ा आदि मौजूद थे।


ग्रामीणों ने रखी मांगे-
सरपंच उम्मेद ङ्क्षसह बराला ने ग्रामीणों की ओर से मंत्री ओला के सामने 15 मांगे रखी। जिसमें सारी में पीएचसी स्थापना, उच्च जलाशय, खेल स्टेडियम, इंटरलॉक सड$क निर्माण, ग्रेवल सड$क, विद्यालय भवन मरम्मत की मांग की। जिस पर मंत्री ओला ने भवन मरम्मत के लिए पांच लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने अन्य मांगों को भी पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।


वार्ड नंबर एक में विकास कार्यों का लोकार्पण


झुंझुनूं. शहर के वार्ड नंबर एक केके कॉलोनी में रविवार को विकास कार्यों का लोकार्पण परिवहन राज्यमंत्री बृजेंद्र ओला, सभापति नगमा बानो ने किया। इस दौरान राज्यमंत्री ओला ने कहा कि वार्ड नंबर एक में 47 लाख की लागत से सडक़ निर्माण कार्य करवाया गया है और आगे भी विकास कार्यों का दौर जारी हरेगा। सभापति नगमा बानो ने कहा कि विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान महेन्द्र झाझडिया, मनोनीत पार्षद तैयब अली, पार्षद रामनारायण कुमावत, विमला बेनीवाल, सुनीता रेवाड़, सुमन खान, प्रदीप कुमार सैनी, राकेश झाझडिया, इकबाल मलवान, ताराचंद सैनी, सीताराम गोटड, कृष्ण कुमार, उमर कुरैशी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।