23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

Video Story :- प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ जिला इकाई द्वारा दूसरे दिन भी हड़ताल जारी

छात्रा ने कहा - घर में गैस खत्म, तो नहीं बना भोजन

Google source verification

मंडला. प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ जिला इकाई द्वारा दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही। वहीं इस हड़ताल से सरकारी स्कूलों के बच्चों को मध्यान्ह भोजन नसीब नही हुआ जबकि समूहों की हड़ताल होने पर शाला प्रबंधन समितियों द्वारा मध्यान्ह भोजन बनवाने की व्यवस्थाएं की जाना था। विभागीय अधिकारियों का कहना था कि उन्होंने समूहों की हड़ताल होने पर शाला प्रबंधन समितियों एवं स्कूल प्रभारियों को मध्यान्ह भोजन बनवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जानकारी दे दी है लेकिन जिला मुख्यालय में ही अधिकांश स्कूलों में मध्यान्ह भोजन नहीं बना जिससे बच्चों को दो दिनों से या तो घर से टिफिन लाना पड़ रहा है या फिर भूखे पेट पढ़ाई करने मजबूर होना पड़ रहा है।

बस स्टैंड के पीछे संचालित वरिष्ठ मूल शाला अंतर्गत दो प्राइमरी और एक मिडिल स्कूल संचालित है, पहले दिन मध्यान्ह भोजन नहीं मिलने से अगले दिन से बच्चे अपने साथ टिफिन लेकर पहुंचे थे, लेकिन प्रबंधन या शाला प्रबंधन समिति द्वारा बच्चों के लिए भोजन की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।

बता दें कि सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने की जवाबदारी समूहों को सौंपी गई है लेकिन यदि किसी कारण समूहों द्वारा भोजन नहीं बनाया जाता है तो ऐसी स्थिति में शाला प्रबंधन समिति द्वारा मध्यान्ह भोजन बनवाने की व्यवस्थाएं की जाना चाहिए लेकिन बुधवार को जिला मुख्यालय के कुछ स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की स्थिति का जायजा लेने पर पता चला कि किसी स्कूल में मध्यान्ह भोजन नहीं बनवाया गया था और कुछ बच्चे जहां घर से टिफिन लेकर आए थे तो वहीं कुछ बच्चे भूखे पेट स्कूल में बैठे हुए थे। इसी के साथ वरिष्ठ मूल शाला स्कूल परिसर में पास की होटल के वाहनों को खड़ा किया जा रहा है, स्कूल के प्राचार्य डीके गुप्ता ने बताया कि स्कूल परिसर से लगी हॉटल के मेहमानों के वाहनों को स्कूल परिसर में ही खड़ा कर दिया जाता है, जिससे खेल मैदान में वाहन खड़े होने से बच्चों को दुर्घटना का भय बना रहता है।

छात्रा ने कहा – घर में गैस खत्म, तो नहीं बना भोजन

बिंझिया स्थित कन्या हाईस्कूल अंतर्गत आने वाले प्राइमरी और मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए भी मध्यान्ह भोजन नहीं बनवाया गया था। वहीं कन्या शाला अंतर्गत आने वाले मिडिल स्कूल की एक छात्रा ने बताया कि घर में गैस सिलेंडर खत्म हो जाने से घर से भोजन नहीं करके आए थे, लेकिन जब स्कूल पहुंचे तो पता चला कि यहां भी मध्यान्ह भोजन नहीं बना है। वहीं स्कूल की शिक्षिकाओं ने बताया कि बच्ची को उसकी सहेली के घर भोजन करने के लिए जाने के लिए कह दिया गया था।

बिछिया विधायक को सौंपा ज्ञापन

बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा कलेक्ट्रेट मार्ग में धरना प्रदर्शन कर रहे प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ जिला इकाई की महिलाओं से मिलने के लिए पहुंचे जहां समूहों की महिलाओं ने विधायक से अपने मांगों के संबंध में बताया कि जिस पर विधायक पट्टा ने इन महिलाओं को उनकी मांगों का सदन में उठाने का आश्वासन दिया।

प्राचार्य को हड़ताल की जानकारी नहीं

जिला मुख्यालय स्थित बस स्टेण्ड के पीछे वरिष्ठ मूल शाला के प्राइमरी, मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए जहां मध्यान्ह भोजन नहीं बनाया गया वहीं दो दिनों से समूहों की हड़ताल होने के बाद भी स्कूल के प्राचार्य डीके गुप्ता का कहना था कि समूहों की हड़ताल है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।