No video available
– दूदू पुलिया पर हुआ हादसा, यातायात रहा बाधित
दूदू. जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर दूदू पुलिया पर रविवार सुबह चलते ट्रेलर का अचानक टायर फट गया। जिससे ट्रेलर में आग लग गई। इसी बीच ट्रेलर चालक ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल व पानी के टैंकरों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान राजमार्ग की जयपुर लेन पर यातायात बाधित रहा। ट्रक चालक रामवीर गुर्जर ने बताया कि जैतारण से ट्रेलर कोटपूतली जा रहा था। ट्रेलर में क्लीनर भरा हुआ था जिससे कुछ ही देर में पूरा ट्रेलर जलकर कबाड़ में तब्दील हो गया। ज्ञात रहे कि जिला मुख्यालय पर दमकल नहीं होने दूसरे आसपास के कस्बों से आग लगने पर फायर ब्रिगेड पहुंचती है। लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर सबकुछ तबाह कर देती है। लोगों ने बताया कि समय पर दमकल पहुंच जाती तो आग पर काबू किया जा सकता था लेकिन एक घंटे के बाद दमकल पहुंची तब तक ट्रेलर जलकर कबाड़ हो गया।