अनूपगढ़. कस्बे के वार्ड नंबर 1९ में सोमवार रात्रि अज्ञात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए नकदी व चांदी के कुछ सिक्के चोरी कर लिए। चोरी की यह घटना वार्ड नंबर 1९ के निवासी हरनाम ङ्क्षसह कामरा के घर हुई है। घटना रात्रि लगभग 1 बजे की बताई जा रही है। वार्ड पार्षद राजू उर्फ राजेंद्र चलाना से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने सूने घर में घुसकर घर की गोदरेज की अलमारी के सारे ताले तोडक़र पूरा सामान बिखेर दिया। उन्होंने बताया कि मकान मालिक 15 अप्रेल को ही पंचकूला गए थे, जो अपने घर में चोरी होने की सूचना मिलने पर मंगलवार दोपहर कस्बे में पहुंचे। पार्षद चलाना ने बताया कि रात्रि में जब चोर इस घर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे तब गली में बार-बार कुत्ते जोर जोर से भौंकने की आवाज सुनकर पास के घर में निवास करने वाले राजू धूडिय़ा ने अपने घर से बाहर निकल कर देखा तो गली की नुक्कड़ पर एक युवक मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था और किसी को फोन कर रहा था। युवक की गतिविधि संदिग्ध लगने पर तथा हरनाम ङ्क्षसह के घर की लाइटें जलती देखकर व दरवाजा खुला देखकर राजू धूडिय़ा ने अपने पड़ोस के कुछ लोगों को फोन करके जगाया और वार्ड पार्षद राजू चलाना को सूचना दी। इसी बीच बलवीर ङ्क्षसह पड़ोसी के 2 पुत्र गुरप्रीत व तनप्रीत ङ्क्षसह भी जाग गए और मौके पर आए। सभी लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस थाना के नरेंद्र शर्मा जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। इससे पूर्व लोगों ने घर मुख्य गेट बंद कर दिया और अंदर चोरी कर रहे चोरों को पकड़े के लिए पुलिस को बुलाया। घर का मुख्य दरवाजा बंद करने वाले लोगों ने समझा कि चोर घर के अंदर बन्द हो गए हैं, लेकिन अज्ञात चोर घर के पिछवाड़े की चारदीवारी से कूदकर फरार हो गए। पार्षद राजू चलाना ने बताया कि घर के पिछवाड़े की दीवार के साथ काफी ऊंची एक सीढ़ी पड़ी थी, संभवतया चोर उसी सीढ़ी पर चढक़र गली में कूदकर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। इस दौरान पाया गया कि अज्ञात चोर घर के ताले तोडऩे के लिए अपने साथ कुछ औजार भी लेकर आए थे और घर की एक दीवार फांद कर अंदर मुख्य दरवाजे तक पहुंचे थे।
यह सामान हुआ चोरी
चोरी के इस मामले में मकान मालिक योगेश कामरा पुत्र हरनाम ङ्क्षसह कामरा ने आरोपियों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दी कि आरोपी नए नोटों की कुछ गढिय़ा, चांदी के सिक्के 25-30 नग, मन्दिर में रखे 25 हजार रुपए नगदी, 10 नग यू एस डॉलर चुरा ले गए हैं। पुलिस ने चोरी की इस वारदात के खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस ने इस मामले में एक युवक को राउण्ड अप भी किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।