भगवान श्रीकृष्ण की जन्म की खुशी में जयपुर के आराध्य गोविन्ददेवजी मंदिर सहित शहर के कई मंदिरों कृष्ण मंदिरों में हर्षोल्लास के साथ नंदोत्सव मनाया जा रहा है इस मौके पर बधाई गान के साथ-साथ उछाल कार्यक्रम हो रहे हैं शहर के आराध्य गोविंददेव मंदिर में शृंगार आती के नंदोत्सव मनाया गया… ठाकुरजी की उछाल लुटने के लिए हजारों की संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे इस दौरान आतिश बाजी की गई… पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ मंदिर, गोनेर रोड स्थित हरे कृष्णा मूवमेंट अक्षय पात्र परिसर में स्थित कृष्ण बलराम मंदिर व मानसरोवर धौलाई स्थित गिरिधारीदाऊ मंदिर, गोनेर रोड स्थित राधाकृष्ण मंदिर, वैशालीनगर स्थित अक्षर धाम में भी नंदोत्सव मनाया जाएगा।