स्टेट हाइवे पर दो ट्रैक्टरों में टक्कर, लगा जाम
श्रीबिजयनगर. कस्बे के निकटवर्ती अनूपगढ़ सूरतगढ़ स्टेट हाइवे 94 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक रविवार को एफसीआई के खरीदशुदा गेहूं के बैग ले जा रहे दो ट्रैक्टरों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे के बाद हाइवे पर गेहूं के बैग बिखरने से जाम लग गया। जानकारी के अनुसार एफसीआई की ओर से खरीदशुदा गेहूं का लदान किया जा रहा है। जिसके लिए गेहूं के बैग भरकर ट्रैक्टर ट्राली सडक़ मार्ग से आ रहे थे। इसी दौरान बराबर आ रहे दो ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनो टै्रक्टर और ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गए। जिससे ट्रॉली में भरे गेहूं के बैग सडक़ मार्ग पर बिखर गए। हादसे के बाद रिलायंस पंप के सामने स्टेट हाइवे पर जाम लग गया। जिसके कारण करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर पर मौके पर श्रमिकों को भेजकर गेहूं के बैगों को दोबारा ट्रैक्टर ट्रॉली में लदान करवाया गया। जिसके बाद स्टेट हाइवे पर आवागमन पुन: बहाल हो सका। गनीमत रहा कि हादसे में दोनों ट्रैक्टरों पर सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची। (नसं)