छिंदवाड़ा. नगर निगम के श्रमिक विभाग में 20 हजार श्रमकार्डों की खेप पहुंच चुकी है। जिनक ी छंटनी शुरू कर दी गई। है निगम में पहले 12 हजार और अब करीब साढ़े 8 हजार श्रमिक कार्ड पहुंच चुके हैं । जिनमें से कई कार्ड वार्डों में भी पहुंच चुके हैं। उल्लेखनीय है कि नगर निगम क्षेत्र में करीब 44 हजार श्रमिकों के पंजीयन किए गए हैं। जिनके कार्ड बनाए जा चुके हैं। इन कार्डों को वार्ड मोहर्रिर, पार्षद एवं निगरानी समिति के सदस्यों की सहायता से वितरित किए जाएंगे। निगम अधिकारियों ने बताया कि कार्ड उसी व्यक्ति को दिए जाने हैं इसलिए उन्हे घर पहुंचकर ही दिया जा रहा है। इसके लिए उन्हें अपना समग्र आईडी एवं आधार कार्ड भी दिखाना जरूरी है।