इसके लिए पूर्वाभ्यास करवाया जा रहा है। प्रतिवर्ष योग दिवस पर जिला प्रशासन, योग संस्थान व विभिन्न संगठनों की ओर से योग दिवस के तहत योग के आयोजन किए जाते हैं। योग दिवस को शहर के लोगों में उत्साह बना हुआ है। शहर के पार्क, स्कूल आदि में योग की तैयारियां सुबह करवाई जा रही है। जिसमें बच्चों के साथ साथ बुजूर्ग भी शामिल हो रहे हैं।
अलवर शहर में गांधी स्वास्थ्य सदन समिति, भारतीय योग संस्थान, संजीवनी फाउंडेशन, मित्तल हास्पिटल के योगाभ्यास सभागार सहित अन्य पार्क में नियमित योग की क्लास लगवाई जा रही है। इधर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से रविवार को वॉक फॉर योगा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी अनुभा दीदी ने कहा कि योग भारत की प्राचीनतम अनुपम विधा है जो सर्वांगीण स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है। योग हमें शारीरिक और भावनात्मक रूप से मजबूती प्रदान करता है और वातावरण की सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि करता है।