16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

योग दिवस 21 को , कैसी चल रही है योग दिवस की तैयारी, देखे वीडियो

योग दिवस 21 को , कैसी चल रही है योग दिवस की तैयारी, देखे वीडियोअलवर. अन्तर्राष्टीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। योग के प्रति आमजन में जागरूकता लाने और जीवन में योग का महत्व बताने के लिए योग दिवस का आयोजन किया जाता है। इस बार जिला प्रशासन की ओर से मुख्य कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।

Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Jun 18, 2023

इसके लिए पूर्वाभ्यास करवाया जा रहा है। प्रतिवर्ष योग दिवस पर जिला प्रशासन, योग संस्थान व विभिन्न संगठनों की ओर से योग दिवस के तहत योग के आयोजन किए जाते हैं। योग दिवस को शहर के लोगों में उत्साह बना हुआ है। शहर के पार्क, स्कूल आदि में योग की तैयारियां सुबह करवाई जा रही है। जिसमें बच्चों के साथ साथ बुजूर्ग भी शामिल हो रहे हैं।

अलवर शहर में गांधी स्वास्थ्य सदन समिति, भारतीय योग संस्थान, संजीवनी फाउंडेशन, मित्तल हास्पिटल के योगाभ्यास सभागार सहित अन्य पार्क में नियमित योग की क्लास लगवाई जा रही है। इधर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से रविवार को वॉक फॉर योगा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी अनुभा दीदी ने कहा कि योग भारत की प्राचीनतम अनुपम विधा है जो सर्वांगीण स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है। योग हमें शारीरिक और भावनात्मक रूप से मजबूती प्रदान करता है और वातावरण की सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि करता है।