– वापस पाक सीमा में गया ड्रोन, सर्च अभियान जारी
गजसिंहपुर (श्रीगंगानगर). इलाके में ख्यालीवाला पोस्ट के समीप शनिवार रात करीब डेढ़ बजे बॉर्डर एरिया में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के लिए सतर्क बीएसएफ जवानों की ओर से फायरिंग की गई। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ चला गया। बीएसएफ की ओर से पोस्ट के आसपास इलाके में पुलिस के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब डेढ़ बजे गजसिंहपुर के ख्यालीवाला बॉर्डर पोस्ट पर सतर्क बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनी तो करीब पंद्रह राउंड से भी अधिक फायर किए। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ चला गया।
बीएसएफ अधिकारियों ने पोस्ट के आसपास तैनात सभी बीएसएफ जवानों को अलर्ट कर दिया और पोस्ट के इलाके में सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद बीएसएफ की ओर से बॉर्डर इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अभी तक हेरोइन के कोई पैकेट या ड्रोन का मलबा आदि नहीं मिला है।
बीएसएफ के साथ ही गजसिंहपुर थाना प्रभारी सुरेश मजौका मय जाब्ते के इलाके में पहुंचे हैं। पुलिस ने इलाके में रात को ही नाकेबंदी कर दी थी। इस दौरान इलाके में वाहनों की जांच की जा रही है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।