22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

पेड़ गिरने से श्रीगंगानगर जिले में तीन जगह नहरें टूटी

मौसम की मार नहरों पर भी पड़ी है। तेज अंधड़ से पेड़ उखडकऱ नहरों में गिरने से नहर ओवरफ्लो होकर टूट गई। इससे सैकड़ो भूमि जलमग्न हो गई। नहर टूटने की घटनाएं रायसिंहनगर एवं श्रीकरणपुर क्षेत्र में हुई।

Google source verification

श्रीगंगानगर. मौसम की मार नहरों पर भी पड़ी है। तेज अंधड़ से पेड़ उखडकऱ नहरों में गिरने से नहर ओवरफ्लो होकर टूट गई। इससे सैकड़ो भूमि जलमग्न हो गई। नहर टूटने की घटनाएं रायसिंहनगर एवं श्रीकरणपुर क्षेत्र में हुई।
रायसिंहनगर. क्षेत्र में तेज अंधड़ से पेड़ उखडकऱ गिरने से कई नहरें टूट गई। सूचना मिलने पर जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल मीणा व सहायक अभियंता प्रवेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि देर रात आए अंधड़ से टूटे पेड़ नहर में गिरने से आरबी नहर में गांव कुम्हारावाली से आगे लगभग 50 फुट का कटाव आ गया। पीएस नहर भी 15 पीएस के पास ओवरफ्लो होकर टूट गई। इससे 40 फीट का कटाव आ गया। इसके अलावा एनपी नहर चक 33 एनपी के पास ओवरफ्लो हो गई। उसको किसानों समय रहते टूटने से बचा लिया गया। उन्होंने बताया की नहरों में आए कटाव को पाटने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। जल्द ही सिंचाई व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी। गंगनहर प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविंदर सिंह गिल ने बताया कि किसानों ने अपने स्तर पर नहर में गिरे पेड़ों को निकालकर अन्य नहरों को टूटने से बचाया।
श्रीकरणपुर. गांव 14 एफएफ के निकट एफएफ माइनर में शनिवार सुबह करीब छह बजे कटाव आने से करीब सौ बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो गई। सूचना मिलने पर प्रशासन व जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। नहर में पानी बंद कराने के बाद दोपहर करीब 12 बजे कटाव पाटने का कार्य शुरू हो सका। जानकारी अनुसार गांव 14 एफएफ के निकट एफएफ माइनर में शनिवार सुबह करीब छह बजे अचानक कटाव आ गया। कटाव से दोनों तरफ से पानी आने पर करीब सौ बीघा भूमि जलमग्न हो गई।