-आठ वर्ष से बन्द पड़ी थी मशीन
सूरतगढ़ थर्मल(श्रीगंगानगर). सूरतगढ़ सुपर थर्मल के दौरे पर आए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवम प्रबंध निदेशक आरके शर्मा ने शनिवार शाम को आठ वर्षों से बन्द बीरमाना स्थित मिनी हाइडल की 1.5 मेगावाट क्षमता की तीन नम्बर मशीन को शुरू किया।
अध्यक्ष एवम प्रबंध निदेशक आरके शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने की नीति एवं प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने कि राज्य सरकार की तहत एक-एक मेगावट बिजली उत्पादन महत्वपूर्ण है। इसी के तहत शनिवार शाम को बीरमाना मिनी हाइडल की 1.5 मेगावाट क्षमता की तीन नम्बर मशीन को चालू किया गया है। सीएमडी ने बताया कि वर्तमान रबी सीजन में एक एक यूनिट बिजली भी महत्वपूर्ण है। प्रदेश की जनता की सुविधा के लिए पूरी उत्पादन निगम की टीम लगी हुई है।
उन्होंने बताया कि सूरतगढ़ थर्मल के अधीन सातों मिनी हाइडल को पुन: शुरू करने के लिए मुख्य अभियंता को कहा गया था। इसी के तहत अभी तक मिनी हाइडल की करीब 5.5 मेगावाट क्षमता की चार मशीनों को शुरू किया जा चुका है। इसके अलावा सुपर क्रिटिकल थर्मल की 660 मेगावाट क्षमता की आठ नम्बर इकाई में आ रही तकनीकी खराबी के संबन्ध में मुख्य अभियंता के साथ साइट विजिट कर तकनीकी खामियों को दूर करने के संबन्ध में चर्चा करके हल निकाला जाएगा।
मुख्य अभियन्ता एसपी बंसल ने बताया कि सीएमडी के निर्देशानुसार विगत दस माह से सूरतगढ़ थर्मल के उप मुख्य अभियन्ता एसपी अग्रवाल के निर्देशन में अधीक्षण अभियंता युवराज मदान अधिशासी अभियंता एच एल परिहार, सहायक अभियंता पवन सोहेल, अश्विनी कुमार की टीम ने सूरतगढ़ सब क्रिटिकल थर्मल के अधीन कुल सात मिनी हाइडल में से दो मेगावाट क्षमता की लखूवाली मिनी हाइडल की दो नम्बर मशीन, बिरधवाल हाइडल की 1.5 मेगावट की दो नम्बर मशीन, .650 मेगावट की क्षमता के डंडी मिनी हाइडल की मशीन सहित शनिवार शाम को मार्च 2015 से बन्द बीरमाना हाइडल की 1.5 मेगावट क्षमता की तीन नम्बर मशीन को चालू किया गया है। इससे पहले आवासीय कॉलोनी पहुंचने पर सब क्रिटिकल के मुख्य अभियंता एसपी बंसल, सुपर क्रिटिकल मुख्य अभियंता एके बोहरा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता एल पी महावर, एसएस मीणा, उपमुख्य अभियन्ता बीएल वर्मा और एलएल बारोलिया सहित थर्मल के अधिकारियों ने सीएमडी का स्वागत किया।