8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस हाइवे पर कोहरे का कहर, एक दर्जन वाहन टकराए, कई ट्रकों में लगी आग

अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस हाइवे पर बुधवार को कोहरे के कारण एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। हादसा इतना भीषण था कि दो ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गए, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की चपेट में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का रिकवरी वाहन भी आ गया।

Google source verification

सूरतगढ़ थर्मल. अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस हाइवे पर बुधवार सुबह घना कोहरा बड़े हादसे का कारण बन गया। धुंध के कारण ट्रकों सहित करीब एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गये। हादसे में सात ट्रक व अन्य वाहनों सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का रिकवरी वाहन भी एक के बाद एक पीछे से टकराते चले गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो ट्रकों में आग लग गई। जिससे वे पूरी तरह जलकर राख हो गए। हादसे के चलते एक्सप्रेस हाईवे की बीकानेर की तरफ जाने वाली लेन करीब 6 घण्टे तक बंद रही। वहीं ट्रकों में आगजनी से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहनों के टकराने से हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर सूरतगढ़ थर्मल, सूरतगढ़, पीलीबंगा व हनुमानगढ़ की सात दमकलों ने घण्टो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस व नेशनल हाईवे अथोरोटी की ओर से सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारू किया गया।