श्रीगंगानगर। इलाके के विधायक राजकुमार गौ़ड़ को जान से मारने की आई कॉल पर कोतवाली पुलिस ने एक जने को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कोतवाली सीआई देवेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर परिषद सभापति करुणा चांडक के निजी सहायक सोनू के पास मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन किया। सोनू उस समय एल ब्लाॅक िस्थत निजी ऑफिस में बैठा था। इस निजी सहायक को कॉल करने वाले व्यक्ति का कहना था कि गौड़ को टपकना है क्या। इस पर निजी सहायक ने सवाल किया कि कौन गौड़ और कौन बोल रहा है। इस पर कॉलर ने फिर सवाल किया कि गौड़ को टपकना है। सोनू ने और अधिक हैरानी से कहा, कौन गौड़ कौनसा। इस पर कॉेलर ने फिर से कहा कि यहां तो गौड़ तो एक ही है…मेरा नंबर सेव कर लेना। इस पर सोनू ने टू कॉलर से नाम देखा तो कोई सचिन नाम अंकित आया। इस शख्स से ज्यादा पूछता उससे पहले ही मोबाइल बंद कर दिया। सोनू ने उसी समय जयपुर धरने पर गए कांग्रेस नेता अशोक चांडक को फोन पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद कोतवाली में जाकर सीआई देवेन्द्र सिंह को इस कॉल से विधायक गौड़ को जान से मारने की धमकी बारे बताया। सीआई ने बताया कि उसी समय कॉलर की लोकेशन का पता लगाकर उसे दबोचा। यह आरोपी सचिन पुत्र गोवर्धन धोबी एल ब्लॉक का रहने वाला है। इस आरोपी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कोतवाली सीआई के अनुसार इस आरोपी का मेडिकल मुआयना कराया गया तो उसने शराब पी रखी थी।–
सीआई ने बताया कि चांडक के निजी सहायक सोनू ने मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे कोतवाली में आकर सूचना दी। करीब एक घंटे के अंतराल में आरोपी सचिन को काबू कर लिया था। जबकि पुलिस अधीक्षक की ओर से प्रेस नोट करीब चौबीस घंटे बाद बुधवार शाम साढ़े सात बजे जारी किया गया है। इस प्रेस नोट में विधायक को जान से मारने की धमकी देने के मामले को गंभीरता से लिया गया। इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।