1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

महंगाई राहत कैम्प चुनावी हथकंडा, अब वोट के लिए बांट रहे मोबाइल: राठौड़

दौरा: पीएम मोदी की बीकानेर के नोरंगदेशर में होने वाली जनसभा को लेकर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र ङ्क्षसह राठौड़ ने तैयारियों को लिया जायजाराज्य सरकार की योजनाओं की गिनाई विफलताएं

Google source verification

अनूपगढ़. बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के नोरंगदेसर में 8 जुलाई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में पहुचंने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र ङ्क्षसह राठौड़ ने मंगलवार को क्षेत्र का दौरा किया। कार्यक्रम को लेकर कस्बे के व्यापार मंडल में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नेता प्रतिपक्ष राठौड़ के अलावा विधायक संतोष बावरी, भाजपा प्रदेश मंत्री प्रियंका बैलाण, जिला मंत्री अविनाश डाबी, भाजपा नेता हरनेक ङ्क्षसह कलेर, पूर्व जिलाध्यक्ष बहादुर चंद नारंग, जिलाध्यक्ष बीकानेर देहात मंडल जालम ङ्क्षसह भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष चुरू ओम प्रकाश सारस्वत, सुरेन्द्र ङ्क्षसह शेखावत, जयप्रकाश सरावगी सहित अन्य मंचासीन थे। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को 25 हजार करोड़ की लागत से बनी राजस्थान में अब तक की सबसे बड़ी योजना का लोकापर्ण करने के लिए नोरंगदेसर आ रहे हैं। इसी उपलक्ष में वहां एक सभा का आयोजन भी किया जाएगा। सभा में पहुंचने के लिए पीले चावल लेकर भाजपा पदाधिकारियों के पास आए हैं।
विधायक, पालिकाध्यक्ष सहित नगर एवं देहात मंडल अध्यक्षों को पीले चावल जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी हैं। उपस्थित सभी ने विश्वास दिलवाया कि बड़ी संख्या में बीकानेर में होने वाले कार्यक्रम में भाग लिया जाएगा। मंच संचालन करते हुए भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य बब्बू बहोलिया एवं नगरमंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि सभा में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता बीकानेर पहुंचे इसके लिए गांव-गांव तथा शहर में प्रत्येक वार्ड में जाकर सम्पर्क किया जाएगा। वहीं, नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने भाजपा नेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विदेश में होने वाली सभाओं के लिए लोग हमारे प्रधानमंत्री को सुनने लिए रेकॉर्ड की संख्या में पहुंचे थे। हमारा सौभाग्य है कि पीएम हमारे बीच आ रहे है। अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र से हमेशा भाजपा को बड़ी लीड मिलती रही है। उन्होंने विधायक, पालिकाध्यक्ष, देहात मंडल अध्यक्ष, देहात मंडल अध्यक्ष घड़साना, देहात मंडल अध्यक्ष नाहरांवाली से क्षेत्र के सबंध में जानकारी लेकर नोरंगदेसर सभा में पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या में पहुंचने की जानकारी ली। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र ङ्क्षसह राठौड़ ने अनूपगढ़ के शहरी एवं ग्रामीण संख्या से दस हजार से अधिक की संख्या में बीकानेर पहुंचने का आह्वान किया। विधायक एवं पालिकाध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष को आश्वसत किया कि पार्टी की तरफ से जो लक्ष्य बीकानेर कार्यकत्ताओं के साथ बीकानेर पहुंचने का दिया जाएगा, उसी संख्या मेंं पूरे जोश के साथ कार्यकर्ता बीकानेर पहुंचेंगे। जिस पर नेता राठौड़ ने बुधवार तक व्यवस्थाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए।
बिना ‘बत्ती’ जगे बिजली बिल के फ्यूल चार्ज के कारण लग रहा ‘करंट’
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने राज्य सरकार की योजनाओं को चुनावी हथकंडे बताते हुए गत कार्यकाल की विफलताएं गिनाई। लोग राज्य सरकार से परेशान है, ङ्क्षसचाई पानी के लिए किसानों को तरसना पड़ता है,100 यूनिट बिजली फ्री का दावा करने वाली सरकार के कार्यकाल में बिजली ही गायब है। फ्यूल चार्ज के कारण बिजली के बिलों ने जोरदार करंट मारा है। पेट्रोल डीजल पर सबसे ज्यादा वैट राजस्थान में ही है। महगांई राहत कैम्प को चुनावी हथकंड़ा बताते हुए कहा कि चुनावों के समय ही महंगाई की याद क्यों आई और चुनावों के समय ही बहनों को मोबाइल देने क्यों याद आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंतिम सत्र में इन सब मुद्दों को विधानसभा में उठाया जाएगा।
कार्यक्रममें यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष बूलचंद चुघ, पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहित छाबड़ा, नगरमंडल उपाध्यक्ष तिलकराज चुघ, ओम लखेसर, राजेश कोठारी, ओम यादव, अनूप ङ्क्षसह, नंदलाल छाबड़ा, बंसी जसूजा, रघुवीर ङ्क्षसह धंजू, पालिका उपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल, विजय सोनी, बीपी शुक्ला, नरसी राम नायक, विजय सांखला, मनोज आसेरी,परङ्क्षवद्र उर्फ लभू, रीना धारीवाल,नवज्योज छाबड़ा सहित रावला एवं घड़साना के कार्यकताओं ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने की मांग
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की स्थानीय शाखा की तरफ से विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षकों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि उनके संघ की तरफ से गैर शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार किया गया है। इसके बावजूद निर्वाचन अधिकारी की तरफ से उन्हें नोटिस थमाए गए है। जबकि गैर शैक्षणिक कार्य के बहिष्कार की सूचना पूर्व में ही निर्वाचन अधिकारी को दे दी गई थी। नोटिस की वजह से पूरे संघ में सरकार के प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त है। उन्होंनें कहा कि शिक्षकों का कार्य बच्चों को पढ़ाने का है,वर्ष पर्यन्त चलने वाले गैर शैक्षणिक कार्यों के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है जो न्याय संगत नहीं हैं। इस अवसर पर संगठन मंत्री पुष्पेंद्र ङ्क्षसह ,रवि कुदाल, नोरंग लाल ,विशाल खोथ ,रमेश मुद्गल कपिल वर्मा, रङ्क्षवद्र कुमार ,प्रदीप मांजू , लक्ष्मण ङ्क्षसह राठौड़ एव साहब राम आदि उपस्थित थे।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़