13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

बचपन से ही पत्रिका का पाठक हूं

शुभम नोखवाल ने यूपीएससी में देश भर में 321 वीं रैंक हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया

Google source verification

बचपन से ही पत्रिका का पाठक हूं

शुभम नोखवाल ने यूपीएससी में देश भर में 321 वीं रैंक हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया

श्रीगंगानगर. जिला मुख्यालय स्थित बसंती चौक के वास्तुनगर में रहने वाले शुभम नोखवाल ने यूपीएससी में देश भर में 321 वीं रैंक हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है। शुभम के पिता इंद्राज नोखवाल ने बताया कि शुभम का यह पहला ही अटेंप्ट था। उसने दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी की। उन्होंने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से नियमित पढ़ाई करने और ईश्वर पर विश्वास की बदौलत ही उनको सफलता मिली है। शुभम का पिता रेलवे में सीटीआइ पद पर कार्यरत है माता शकुंतला वर्मा अध्यापिका हैं। शुभम ने बताया कि उनकी सफलता में राजस्थान पत्रिका अखबार की अहम भूमिका रही है। हमारा परिवार पत्रिका का पाठक है और वो स्वयं बचपन से पत्रिका पढ़ रहे हैं। पत्रिका में मुख्य रूप से करंट अफेयर,राजस्थान जनरल नॉलेज और खेल पेज इत्यादि से अपडेट हुआ। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की समझ भी मुझे राजस्थान पत्रिका से हुई। इस मौके पर राजस्थान पत्रिका की ओर से नोखवाल को माला पहनाकर, बुके भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर शुभम का पिता इंद्राज नोखवाल,माता शकुंतला नोखवाल और बड़ी बहन डिप्टी कमिश्नर स्वाति नोखवाल उपस्थित रहीं। सभी ने राजस्थान पत्रिका का धन्यवाद किया।