12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

शहरी व ग्रामीण ओलंपिक में तीन लाख से अधिक पंजीयन, कबड्डी की रही धूम

राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी खेल अब 23 जून के स्थान पर 10 जुलाई से

Google source verification

राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी खेल अब 23 जून के स्थान पर 10 जुलाई से
शहरी व ग्रामीण ओलंपिक में तीन लाख से अधिक पंजीयन, कबड्डी की रही धूम

श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर सहित प्रदेश में एक बार फिर से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के साथ शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज होगा। इस बार ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का एक साथ आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन की तिथि में परिवर्तन किया है। इन खेलों का शुभारंभ अब 23 जून के स्थान पर 10 जुलाई 2023 को होगा। वहीं,खेलों में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि भी बढ़ाकर 23 जून तक कर दी गई है। राज्य में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 54 लाख 71 हजार 825 खिलाडिय़ों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। इनमें श्रीगंगानगर जिले में 3 लाख 8777 ने पंजीयन करवाया है। पंजीयन में जिला शहरी में राज्य में प्रथम और ग्रामीण में द्वितीय स्थान पर है। इन खेलों के आयोजन में प्रदेश में करीब 130 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस बार जिले को दो लाख 20 हजार खिलाडिय़ों के पंजीयन का लक्ष्य दिया गया है,जबकि पंजीयन करीब 80 हजार ज्यादा हो चुका है।

तिथि में इसलिएकिया बदलाव

सरकारी विद्यालयों में 26 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है। वहीं, विद्यालय खुलने बाद एक सप्ताह तक नए नामांकन होंगे। इन खेलों में 60 प्रतिशत तक सहभागिता स्कूली विद्यार्थियों की होती है। इसे देखते हुए ही खेलों के आयोजन की तिथि में बदलाव किया गया है।
शहरी व ग्रामीण में जिलेमें अच्छा रुझान

पीटीआइ गंगाराम डाबी के अनुसार खिलाडिय़ों का पंजीयन 23 जून तक किया जाएगा। श्रीगंगानगर जिले में इन खेलों के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर ही हजारों खिलाडियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिला खेलकूद अधिकारी ने बताया कि इन खेलों में आयु की कोई सीमा नहीं है। शहरी खेल में वार्ड वाइज करवाए जाएंगे। इसके बाद जिला स्तर पर जिला खेल स्टेडियम में खेल होंगे।

गिनीज बुक में हुआ था रिकॉर्ड

पहली बार जब राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में प्रदेश के 30 लाख और श्रीगंगानगर जिले के करीब दो लाख खिलाडिय़ों ने खेलों में हिस्सा लिया था। यह एक रिकॉर्ड था जिसे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड मे भी दर्ज किया गया था।

इन खेलों में होंगी प्रतियोगिताएं

जन आधार कार्ड से ही खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी, खो-खो (महिला वर्ग), शूटिंग बॉल (पुरुष वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबाल, रस्साकशी (महिला वर्ग) तथा शहरी क्षेत्र में कबड्डी, बास्केटबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो (महिला वर्ग), फुटबॉल (पुरुष वर्ग), वॉलीबाल, एथलेटिक्स (100, 200 व 400 मीटर) खेलों में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।


जिले का गणित

श्रीगंगानगर जिले का गणित

शहरी क्षेत्र में कुल पंजीयन 67325

पुरुष खिलाड़ी 37358

महिला खिलाड़ी 29966

राज्य में कुल पंजीयन 12,36,165

ग्रामीण क्षेत्र में पंजीयन

ग्रामीण क्षेत्र में कुल पंजीयन 241452

पुुरुष खिलाड़ी 1267703

महिला खिलाड़ी 114736

राज्य में पंजीयन 42,35,660

श्रीगंगानगर जिले में शहरी वग्रामीण क्षेत्र में कुल पंजीयन 3,08,777

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कुल पंजीयन 54,71,825

शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर खिलाडिय़ों में काफी उत्साह है। ऑनलाइन पंजीयन में राज्य में श्रीगंगानगर जिला शहरी क्षेत्र में प्रथम और ग्रामीण में द्वितीय स्थान पर चल रहा है। अभी तक 3 लाख 877 खिलाडिय़ों का पंजीयन हो चुका है। जिले का दो लाख 20 हजार का लक्ष्य तथा जबकि अब तिथि बढ़ाकर आगे कर दी गई है।

पन्ना लाल कड़ेला, सीडीइओ, शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर।