श्रीगंगानगर। इलाके में बिना अनुमति कॉमर्शियल भवन निर्माण को लेकर अब नगर परिषद प्रशासन ने बाजार एरिया के अठारह दुकानदारों को नोटिस थमाए है। सिर्फ बाजार एरिया में बीस से अधिक भवन निर्माण की जांच की गई तो यह हकीकत सामने आई। वहीं कई जनप्रतिनिधियों ने नगर परिषद के अफसरों पर इस मामले की जांच रोकने के लिए सिफारिश भी की। राजस्थान पत्रिका के 9 अप्रेल के अंक में प्रकाशित समाचार -आवासीय की आड़ में कॉमर्शियल भवन बनाने का खेल के बाद नगर परिषद महकमा हरकत में आया। इस संबंध अलग अलग वार्डो के लिए अधिकृत कनिष्ठ अभियंताओं से जांच रिपोर्ट मांगी।
बाजार एरिया की जांच रिपोर्ट कनिष्ठ अभियंता शिवांगी और नगर नियोजक सहायक फरसाराम बिश्नोई की टीम ने की। इस टीम ने सदर बाजार, स्वामी दयानंद मार्ग, पब्लिक पार्क मार्केट, गोल बाजार, गांधी चौक, पुरानी धानमंडी, बीरबल चौक के पास सब्जी मंडी एरिया, महावीर दल मंदिर एरिया, आर्य समाज मंदिर क्षेत्र, जवाहर मार्केट एरिया आदि में भवन निर्माण स्थलों को जांचा। इसके आधार पर नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इससे पहले जांच टीमों ने अलग अलग एरिया में जांच की।
इस बीच, नगर परिषद की टीमों ने भवन निर्माण स्थलों पर जाकर कॉमर्शियल भवन निर्माण की अनुमति मांगी तो जांच टीम के समक्ष टालमटोल की गई। वहीं नगर परिषद में भी इन भवनों के मालिकों ने अनुमति की बजाय ऊंचती सिफारिश के आधार पर निर्माण कराना शुरू कर दिया।
ऐसे दुकानदारों को चिह्नित किया जा रहा है, जिनके पास निर्माण की अनुमति तक नहीं है। यहां तक कि कई दुकानदारों ने आवासीय भवन निर्माण की अनुमति तक नहीं ली है। नगर परिषद के एक्सईएन महावीर प्रसाद गोदारा ने बताया कि बाजार एरिया में जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर एक सूची तैयार की गई है। इस सूची के अनुरुप संबंधित भवन निर्माण के लोगों को व्यक्तिगत रूप से नोटिस दिए जा रहे है।
भवन निर्माण की प्रक्रिया बाजार के अलावा ब्लॉक एरिया में भी व्यापक स्तर पर चल रहे है। एक जांच टीम ने सिर्फ नौ भवन निर्माण की सूची नगर परिषद को भिजवाई है। इसके अलावा अन्य दुकानदारों के नाम नहीं अंकित किए। दुर्गा मंदिर मार्केट एरिया, एच ब्लॉक, पी ब्लॉक, बी ब्लॉक, सी ब्लॉक, सेतिया कॉलोनी, आदर्शनगर, नेहरू पार्क, जी ब्लॉक, एल ब्लॉक, एन ब्लॉक, इंदिरा कॉलोनी, सुखाडि़या शॉपिंग सैंटर, अशोकनगर ए व बी, हाउसिंग बोर्ड, जवाहरनगर, अग्रसेननगर, तिलकनगर, सुखाडि़यानगर, पुरानी आबादी मिनी मायापुरी, पुरानी आबादी थाना रोड़, ताराचंद वाटिका रोड, उदाराम चौक एरिया, श्रीकरणपुर रोड, सुखवंत सिनेमा एरिया, एसएसबी रोड, मीरा मार्ग, सहयोगनगर, बसंती चौक एरिया आदि मेें भवन निर्माण की हौड़ सी मची हुई है। लेकिन वहां निर्माण स्थलों की अभी तक जांच नहीं हुई है।