ओपन बोर्ड
जिले के नौ केंद्रों पर होगी कक्षा 10 व 12 की परीक्षा
संदर्भ केंद्रों पर पहुंचे प्रवेश पत्र
31 मई से परीक्षा शुरू
श्रीगंगानगर. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की 10वीं और12वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षा 31 मई से शुरू होगी। परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया जा चुका है। माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा श्रीगंगानगर, घड़साना, अनूपगढ़, रायसिंहनगर और सूरतगढ़ तहसील मुख्यालयों के नौ परीक्षा केंद्रों पर 31 मई से शुरू होकर 24 जून तक होगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। इन कक्षाओं की परीक्षा के लिए राज्यभर में करीब सवा लाख व जिले में दो हजार से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत है।
शिक्षकों को मिलेगी पीएल
सभी पेपर ग्रीष्मावकाश की अवधि में रखे गए हैं। ऐसे में जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र है, उन स्कूलों के शिक्षकों की जरूरत के हिसाब से वीक्षक के रूप में ड्यूटी लगेगी। इसकी एवज में शिक्षकों को नियमानुसार उपार्जित अवकाश भी देय होगा।
समय सारिणी
दसवीं
31 मई को सिंधी, एक जून को राजस्थानी, दो को गणित, तीन को डाटा एंट्री, पांच को मनोविज्ञान, छह को विज्ञान, सात को हिंदी, आठ को व्यवसाय अध्ययन, नौ को चित्रकला, 10 को भारतीय संस्कृति, 12 को सामाजिक विज्ञान, 13 को गृह विज्ञान,14 को अर्थशास्त्र, 15 को अंग्रेजी, 17 को संस्कृत, 19 को पंजाबी तथा 20 जून को उर्दू विषय की परीक्षा होगी।
बारहवीं
31 मई को हिंदी, एक जून को गृह विज्ञान, दो को चित्रकला, तीन को पर्यावरण विज्ञान, पांच को समाजशास्त्र, छह को अंग्रेजी, सात को कंप्यूटर विज्ञान, आठ को भूगोल, नौ को जीव विज्ञान, 10 को डाटा एंट्री, 12 को रसायन विज्ञान, 13 को भौतिक, 14 को इतिहास, 15 को व्यवसाय अध्ययन, 17 को राजनीति विज्ञान, 19 को मनोविज्ञान, 20 को अर्थशास्त्र, 21 को संस्कृत, 22 को गणित, 23 को उर्दू और 24 जून को लेखा शास्त्र का पेपर होगा।
ओपन बोर्ड की परीक्षा 31 मई से शुरू हो होगी। विद्यार्थियों को अपने सत्यापित प्रवेश पत्र उसी संदर्भ केंद्र से प्राप्त करने हैं, जिस स्कूल से उन्होंने फार्म भरा था। इसके साथ ही प्रायोगिक परीक्षा की तिथियां भी 31 मई से 24 जून के मध्य परीक्षा केंद्र के स्तर पर ही निर्धारित की जानी है।
-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी सेवा केंद्र, श्रीगंगानगर।