13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

फूला दम: उमड़ी भीड़, सर्वर डाऊन और नेटवर्क अटका

Phula Dum: Crowd gathered, server down and network stuck- महंगाई राहत कैम्प में लगी लंबी लाइनें, लोग हुए परेशान

Google source verification

श्रीगंगानगर। माथे पर पसीना और जल्दी से पात्रता के सत्यापन कराने की हौड़ में महिलाएं एक दूसरे को पछाड़ते हुए अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। लंबी इतनी अधिक लाइन कि अंत होने का नाम नहीं ले रही थी। जितनी महिला लाथार्थियों की संख्या थी उतनी रही। जैसे ही अपने राशन कार्ड, जन आधार कार्ड और बिजली बिल का पंजीयन कराया तो आसपास बसे घरों से महिलाएं और भी पहुंच गई। यह सिलसिला दोपहर बाद एकाएक शुरू हुआ तो जिला प्रशासन की ओर से किए गए इंतजामों का दम फूलने लगा। पुरानी आबादी के देवनगर में बाल मंदिर उच्च प्राथमिक में आयोजित किए गए महंगाई राहत कैम्प में नगर परिषद के अफसरों के हाथ पांव भी फूल गए। कैम्प में अलग अलग बनाए गए काउण्टर पर पंजीयन कराने के लिए कम्प्यूटर और लेपटॉप में नेटवर्क की समस्या देखने को मिली।

ऑपरेटर बार बार नेटवर्क दुरुस्त करने की मांग करते नजर आए लेकिन लोग संयम की बजाय आपे से बाहर होने लगे। वहीं पंजीयन कराने का सर्वर भी इतना अधिक डाऊन रहा कि एक लाभार्थी के पंजीयन के लिए करीब पांच से सात मिनट औसतन पड़ रहा था। इस कैम्प का प्रभारी यूआईटी सचिव आरएएस मुकेश बारेठ को बनाया गया। वहीं नगर परिषद की राजस्व अधिकारी अंजली शर्मा और पुलिस कर्मी हाथ जोड़कर लाइन में लगने का आग्रह करते नजर आए।
यह कैम्प सुबह दस बजे शुरू हुआ तब लोगों की आवाजाही कम रही लेकिन जैसे ही दोपहर एक बजे तो एकाएक महिलाओं का जत्था उमड़ आया। वहां पहले काउण्टर दो बनाए गए थे जिसे तीन तक किया गया। लेकिन जिला कलक्टर सौरभ स्वामी आए तब ज्यादा अव्यवस्था नजर आई तो वार्ड पार्षद अनूप बाजवा ने काउण्टर और ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया।

उसी समय तीन और काउण्टर लगाए गए। कुल मिलाकर छह काउण्टरां पर करीब साढ़े चार लोगों का पंजीयन हो चुका था। कैम्प में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहीं पुरानी आबादी पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया।
देवनगर और आजादनगर की कई महिलाओं ने ऑपेटरों से सवाल कर दिया कि जब आपके पास व्यवस्था नहीं थी तो हमें बुलाया क्यो। राशन कार्ड दिखाकरमहिला गोमती बोली कि दो वार्डो का एक साथ कैम्प लगाकर सरकार वाहवाही लूट रही है लेकिन यहां आकर पता चला कि पंजीयन कराने के लिए सर्वर ही काम नहीं कर रहा है। करीब तीन घंटे बाद कल आने की बात सुनने को मिल रही है। लाभार्थी प्रेमवती का कहना था कि वह लोगों के घरों में झाडू पोचा करती है, इसलिए सुबह नहीं आई। दोपहर में जैसे ही समय मिला तो कैम्प में आकर अपना पंजीयन कराने के लिए इंतजार कर रह रही हूं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
वहीं बुजुर्ग लालाराम का कहना था कि सरकार एक ओर ऑनलाइन सिस्टम को बढ़ावा दे रही है और यहां तक कि बड़े अफसरों की मीटिंग भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हो रही है। ऐसे में इन कैम्पों में भीड़ करने का क्या फायदा।
इस कैम्प के पहले दिन साठ फीसदी लाथार्थी महिलाएं महज पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर पाना चाहती थी। इन महिलाओं का कहना था कि बढ़ती महंगाई में सरकार ने देरी से भले ही सोचा तो सही। वहीं कई महिलाएं और पुरुष शहरी मनरेगा में लाभाविंत होने, अन्नपूर्णा योजना में फूड पैकेज और बिजली बिल सस्ता होने के चक्कर में अपना पंजीयन कराने के लिए कैम्प में पहुंचे।
इस कैम्प में जिला कलक्टर सौरभ स्वामी,विधायक राजकुमार गौड़, नगर परिषद सभापति करूणा चांडक, कैम्प प्रभारी यूआईटी सचिव मुकेश बारेठ, नगर परिषद आयुक्त विश्वास गोदारा, कांग्रेस नेता अशोक चांडक, सुरेन्द्र स्वामी, जेपी श्रीवास्तव, भीमराज डाबी, नरेश अग्रवाल, पप्पू पासवान आदि मौजूद थे। वहीं विधायक गौड़ का कहना था कि देवनगर में जल निकासी की समस्या का समाधान और आजादनगर के लिए रेल यूआरबी के लिए 7.50 करोड़ रूपये की राशि मंजूर दिलाने की बात कही। इधर, अधिकांश कांग्रेसियों में कैम्प के दौरान लोगेां की भीड़ देखकर सुकून भी मिला।
जब सरकार हर मीटिंग या जनसुनवाई या बड़े प्रोजेक्ट के शिलान्यास या लोकार्पण जैसे कार्यक्रम वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से कर रही है तो फिर लोगों को विभिन्न योजनाओं में अपडेट कराने के लिए ऑनलाइन सिस्टम अपनाने की बजाय मैनुअल तरीके से कैम्प में लाभार्थियों को बुला रही है, इस सवाल पर कैम्प प्रभारी बारेठ का कहना था कि उनके पास कैम्प की व्यवस्था करवाना है, इस संबंध में सरकार से ही पूछो वह ही ज्यादा गहराई से बता सकती है।
इससे पहले जिला कलक्टर स्वामी ने ग्राम पंचायत 8एचएच (दानीरामवाला) में आयोजित शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। विधायक गौड़ ने कहना था कि कोई भी नागरिक किसी भी केन्द्र पर जाकर अपना पंजीयन करवा सकता है। ये कैम्प तीस जून तक आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार मीणा, बीडीओ भोम सिंह इंदा, सरपंच प्रतिनिधि शिमला सिंह, सुरेन्द्र पारीक आदि मौजूद थे।