20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

परियोजना मुख्य द्वार को दो घण्टे किया जाम

परियोजना मुख्य द्वार को दो घण्टे किया जाम विद्युत निगम में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग

Google source verification

सूरतगढ़ थर्मल ।

विद्युत निगम मेंपुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर संयुक्त अधिकारी_कर्मचारी संघर्ष समिति के प्रदेशव्यापी आव्हान पर सूरतगढ़ विधुत उत्पादन मजदूर यूनियन इंटक के नेतृत्व में बुधवार सुबह 9 से 11 बजे तक परियोजना मुख्य द्वार पर ओपीएस लागू करने के नारों के साथ धरना प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान परियोजना मुख्य द्वार पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। आंदोलन की सूचना पर प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे थर्मल मुख्य अभियंता एसपी बंसल को इंटक के प्रदेश महामंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
सैकड़ों थर्मल अधिकारियों व कर्मचारियों के हस्ताक्षर युक्त इस ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि वर्ष 2021-22 बजट घोषणा के बावजूद वर्ष 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को आज तक पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दिया गया है। प्रदेश के अन्य विभागों में बजट घोषणा के अनुरूप पुरानी पेंशन स्कीम लागू कर दी गई है। शर्मा ने बताया कि जल्द ही ओपीएस से वंचित अधिकारी व कर्मचारी जयपुर में प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन के बलवीर पिलाणिया, भामस के सतीश चमोला, कार्मिक अधिकारी राजीव चौधरी, अधिशाषी अभियंता रमेश सेठी, इंटक की स्थानीय इकाई अध्यक्ष लक्ष्मीलाल सुथार, इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष अमृतपाल सहित दर्जनों महिला कर्मचारी शामिल थी।