23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

साहब! बिजली कटौती बंद करो, कहते ही लग गया कट

बिजली कटौती बंद करने की मांग को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

Google source verification

जैतसर (श्रीगंगानगर). कस्बे में लगातार हो रही विद्युत कटौती को बंद करने की मांग को लेकर सोमवार को भाजपा मण्डल कार्यकर्ताओं ने विद्युत निगम के स्थानीय सहायक अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया एवं बिजली कटौती बंद करने की मांग को लेकर सहायक अभियंता का घेराव किया।

भाजपा मण्डल महामंत्री अमित पुन्याणी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को मण्डल अध्यक्ष अशोक गोयल की अध्यक्षता में पुरानी धानमण्डी में हुई। इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हो रही विद्युत कटौती पर नाराजगी व्यक्त की।

पंचायत समिति डायरेक्टर राहुल लेघा ने कहा कि सहायक अभियंता मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हो रही विद्युत कटौती के कारण विद्युत उपभोक्ता परेशानी का सामना कर रहे हैं। विद्युत कटौती के कारण ग्रामीणों को दैनिक कामकाज में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष अशोक गोयल ने बताया कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में जनता बिजली, पानी, रोजगार जैसी समस्याओं से पीडि़त है। प्रदेश के युवा पेपर लीक जैसी घटनाओं से त्रस्त है। बैठक के बाद कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विद्युत निगम के सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे।

यहां उन्होंने विद्युत निगम के सहायक अभियंता विकास गुप्ता को जैसे ही विद्युत कटौती बंद करने के लिए कहा, ठीक वैसे ही विद्युत कट लग गया। इस पर निगम के सहायक अभियंता भी कोई जवाब नहीं दे सके। करीब दस से पन्द्रह मिनट तक निगम के सहायक अभियंता एवं भाजपा कार्यकर्ता विद्युत कटौती के मुद्दे पर बहस करते रहे परंतु विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण मोबाइल की फ्लेश लाइट के प्रकाश में विद्युत निगम के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान पूर्व डायरेक्टर सुभाषचन्द्र सुथार, भाजपा युवा मोर्चा के चिंटू शर्मा, पूर्व सरपंच रामकरण ओड, रणजीत सिंह राणा, जितेन्द्र सिंह जिम्मी, धर्मपाल सिंह, बृजलाल ओड, बलवीर सिंह, रमन गोयल, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।