लूणिया (अनूपगढ़). नजदीकी क्षेत्र चक तीन डीएसएम के नर्सरी भूमि से राज्य वृक्ष खेजड़ी से भरा हुआ ट्रैक्टर व रेहडा़ जब्त किया है। मामले के अनुसार रेंजर रणसिहं शेखावत ने बताया कि सुबह 8:00 बजे ग्रामीणों ने सूचना दी कि क्षेत्र के चक तीन डीएसएम की बारानी नर्सरी भूमि में एक रेहडा़ खेतों की तरफ जाने वाले रास्ते में फंसा हुआ है। इसमें राज्य वृक्ष खेजड़ी के पेड़ भरे हुए हैं। सूचना मिलते ही रेंजर दल बल सहित मौके स्थिति पर पहुंचे जहां पर रेहडा़ मौजूद था। कुछ ही दूरी पर एक होटल पर ट्रैक्टर भी खड़ा मिला। पर्यावरण एवं वन्य जीव रक्षक कमेटी के खेतपाल भांभू ने बताया कि आए दिन हो रहे राज्य वृक्ष खेजड़ी के अवैध कटान को लेकर क्षेत्र के जागरूक लोगों ने पहले भी कई रेहड़े जब्त करवाए हैं लेकिन अवैध कटान का धंधा फिर भी थमा नहीं है। इस मौके पर सुभाष जाखड़ मनीराम कूकणा प्रमोद सिवंर,रङ्क्षवद्र कड़वासरा, वनरक्षक और बीरबल राम सहित वन विभाग की टीम और ग्रामीण मौजूद रहे।