श्रीगंगानगर. जवाहरनगर थाने की मीरा चौकी पुलिस ने चिट्टा (हेरोइन) बेचते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस ने बारह ग्राम चिट्टा, चौबीस हजार रुपए की नकदी व तौलने का कांटा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत थाना प्रभारी नरेश निर्वाण के नेतृत्व में चौकी प्रभारी एसआई रामविलास बिश्नोई ने मय जाब्ते के गश्त के दौरान सन्नी कुमार छजगरिया पुत्र हंसराज छजगरिया निवासी छजगरिया मोहल्ला मौसम विभाग के पास व रविन्द्र मूण्ड पुत्र इंद्राज निवासी वार्ड नंबर दस महियांवाली चूनावढ़ से 12 ग्राम हेरोइन, चिट्टा बिक्री के चौबीस हजार रुपए की नकदी व एक चिट्टा तौलने का कांटा बरामद किया गया।
आरोपी रविन्द्र मूण्ड ने आरोपी सन्नी कुमार से 24 हजार रुपए में छह ग्राम चिट्टा खरीदा था। महियांवाली गांव निवासी रवीन्द्र मूंड लंबे समय से नशे की आपूर्ति के धंधे में संलिप्त रहा है। लेकिन चूनावढ़ पुलिस ने उसके गांव में जाकर कभी पूछताछ नहीं की। जांच अधिकारी ने बताया कि यह आरोपी छजगरिया मोहल्ले में लंबे समय से चिट्टे की खरीददारी कर अपने इलाके में नशे की पुडि़या बेचने के लिए जा रहा था। इस आरोपी के छजगरिया मोहल्ले में आने की सूचना पुलिस के पास पहले ही पहुंची। पुलिस ने इस आरोपी को रंगे हाथों काबू करने के लिए जाल बिछाया। जैसे ही यह आरोपी नशे की यह खेप लेकर वापस अपने गांव की ओर जाने लगा तो पुलिस दल ने उसे घेर लिया। इस आरोपी के खिलाफ चूनावढ थाने में पूर्व में दर्ज मामलों की सूची मांगी गई है। अब इस मामले की जांच सदर थाने के एसआई महेन्द्र सिंह को सौंपी है।
इधर, रायसिंहनगरक्षेत्र में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ जिन दो युवकों को पकड़ा था, उनके तार पंजाब के ड्रग माफिया से जुड़े होने की बात सामने आई है। बीएसएफ ने इन्हें समेजा थाना पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया है। थाने में विभिन्न एजेंसियों ने इनसे पूछताछ की है। इस बीच पंजाब पुलिस भी समेजा थाने पहुंची है।
घड़साना क्षेत्र के गांव 12 केएनडी के त्रिलोक सिंह और गांव 10 के के गुरदीप सिंह को बीएसएफ ने बॉर्डर एरिया में एक लग्जरी गाड़ी में संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़ा था। इस दौरान यह बात भी सामने आई कि पंजाब से आए तीन व्यक्ति पाकितान से ड्रोन के जरिए आई हेरोइन की बड़ी खेप लेकर जा चुके हैं। पंजाब पुलिस संभवत: इसी सिलसिले में इन युवकों से पूछताछ के लिए समेजा थाने पहुंची है। यह बात भी सामने आई है कि हेरोइन की खेप लेकर गए तीनों व्यक्ति पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं और अब वह इन दोनों युवकों को साथ ले जाकर हेरोइन तस्करी के बारे में इनसे पूछताछ करना चाहती है।
इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि बीएसएफ ने जिन दो युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है उनके तार पंजाब के फाजिल्का जिले में सक्रिय ड्रग माफिया से है। इनके जरिए हेरोइन की कई खेप पंजाब पहुंचने की संभावना जताई गई है। उधर, फाजिल्का पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 36 किलो हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने चारों को गांव लालोवाली के पास पकड़ा। तरनतारन जिले के चारों तस्करों ने हेरोइन की खेप राजस्थान से लाने की बात कही है। सम्भवत: हेरोइन की यह खेप रायसिंहनगर क्षेत्र से गई होगी। बीएसएफ ने दो युवकों को पकड़ा था तब यह बात सामने आई थी कि पंजाब से आए तीन व्यक्ति हेरोइन की खेप लेकर गए हैं।