Weather Alert 27 जून तक राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर रहने वाला है। मौसम विभाग ने कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी या अतिभारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार 23-24 जून को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी या अतिभारी बरसात का पूर्वानुमान है। वहीं बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25 से 27 जून के दौरान आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। आइएमडी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में आगामी दिन में बैक टू बैक सिस्टम बनने के कारण पूर्वी राजस्थान में फिर 27 जून से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस तरह आइएमडी के वेदर फोरकास्ट को देखा जाए तो इस सप्ताह राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून पूरी तरह एक्टिव रहेगा और ये इलाके अच्छी बारिश के चलते तरबतर रहेंगे। 22 जून को भी राजस्थान के कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी जिससे बारिश के दौरान यातायात भी प्रभावित हुआ। राजधानी जयपुर में सुबह से दोपहर तक धूप खिली और गर्मी उमस का अहसास हुआ लेकिन दोपहर बाद मौसम सुहाना हो गया और कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। 22 जून को जहां प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट रहा वहीं 23 जून के लिए भी मौसम विभाग ने 6 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट दिया है। इसी तरह बात करें 24 जून की तो 24 जून के लिए भी मौसम विभाग ने फोरकास्ट दिया है जिसमें जयपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम तो भरतपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके बाद 25 जून से लेकर 27 जून तक राजस्थान के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना बनी हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश माउंटआबू में 181एमएम और भीलवाड़ा में 175 एमएम दर्ज की गई ।