CG News: CRPF की 74वीं बटालियन के बहादुर K-9 कुत्ते “EGO” को आज दोरनपाल हेडक्वार्टर में पूरे मिलिट्री सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। K9 का एंटी-नक्सल ड्राइव में बहुत अहम योगदान है। बता दें ‘ईगो’, जो 4 साल और 8 महीने का था, किडनी की गंभीर बीमारी के कारण ड्यूटी के दौरान अपनी जान दे दी। ईगो ने एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान कई IEDs का पता लगाने में हमारी मदद की है।