Video: MP सीएम मोहन यादव के ससुराल सुल्तानपुर में मिठाई बांटकर मनाया जश्न, देखें पूरा वीडियो
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की ससुराल सुल्तानपुर के कुर्रा दड़व गांव में है। उनके सबसे छोटे साले विवेकानंद यादव के मुताबिक तीन भाइयों में उनकी बहन अकेली हैं। सीमा की शादी 1994 में मोहन यादव से हुई थी। बहन के पति के सीएम बनने से घर में नहीं, ब‌ल्कि पूर जिले में खुशी है।