सुलतानपुर. केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी मेनका ने गांधी ने कहा कि यह चुनाव देश के आन-बान और शान का चुनाव है। विकास का चुनाव है। यह चुनाव दो पलड़ों के बीच लड़ा जा रहा है, जिसके एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे पलड़े में गठबंधन का प्रत्याशी है, जिसने बंदूक के बल पर लोगों का जीना दूभर कर दिया है। उन्होंने कहा कि पीलीभीत के लोग जानते हैं कि हमारे पास हर ताले की चाभी है। मेरे पास जो कोई भी आया, मैंने दिल खोलकर उसकी मदद की। मैं कभी भी किसी से उसकी जाति, कौम नहीं पूछती, क्योंकि मैं एक मां हूं और मां सबकी रक्षा करती है।
यह भी पढ़ें- मेनका गांधी ने वोटर्स को समझाया ABCD का गणित, कहा- 50 फीसदी से कम वोट आये तो…
2019 में प्रत्याशी
भाजपा- मेनका गांधी
गठबंधन- चंद्रभद्र सिंह
कांग्रेस- डॉ. संजय सिंह
प्रसपा- कमला यादव