8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ का भारत पर असर, डायमंड हब सूरत पर गहराया संकट

अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद इसका सीधा असर देश के सबसे बड़े डायमंड हब सूरत पर देखने को मिल रहा है. अभी अमेरिका सूरत के हीरा निर्यात का एक प्रमुख बाजार है, ऐसे में इतना भारी टैरिफ उद्योग के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

Google source verification

सूरत

image

Pankaj Meghwal

Aug 27, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति ने वैश्विक स्तर पर आर्थिक तनाव पैदा कर दिया है. अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद इसका सीधा असर देश के सबसे बड़े डायमंड हब सूरत पर देखने को मिल रहा है. अभी अमेरिका सूरत के हीरा निर्यात का एक प्रमुख बाजार है, ऐसे में इतना भारी टैरिफ उद्योग के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। हीरा कारोबार से जुड़े व्यापारियों ने चिंता जताते हुए बताया कि इस टैरिफ के चलते व्यापार में गिरावट आने की आशंका है और शॉर्ट टर्म के साथ-साथ लॉन्ग टर्म में भी इसके गंभीर प्रभाव हो सकते हैं. वहीं, अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाए जाने के फैसले का असर अब उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित लेदर इंडस्ट्री पर भी साफ नजर आ रहा है. यह उद्योग, जो अपने 80% कारोबार के लिए अंतरराष्ट्रीय निर्यात पर निर्भर है, अब गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है. लेदर एक्सपोर्टर्स का कहना है कि ट्रंप की टैरिफ नीति ने उस सेक्टर को बड़ा झटका दिया है.