सूरत. नशाबंदी कानून लागू होने के बावजूद शहर में धडल्ले से अवैध शराब समेत नशीलें पदार्थो का धंधा चल रहा है। इस दौरान रविवार को डिंडोली क्षेत्र में गांजा बिक्री के अड्डे से त्रस्त होकर जनता रेड की। आक्रोशित महिलाओं ने तोड़फोड़ मचा दी। हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस अनजान बनी हुई है।
डिंडोली क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे कई जगह पर शराब समेत नशीले पदार्थ बेचने का धंधा चल रहा है। महादेव नगर और जमना पार्क सोसायटी के बीच खुली जगह पर विनोद बिहारी नाम का व्यक्ति झोपड़ी बनाकर गांजा की बिक्री कर रहा था। यहां नशेड़ियों की भीड़ लगने से आसपास के लोग परेशान हो चुके थे। पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर आखिरकार रविवार को महिलाओं को गुस्सा फूटा और महिलाओं ने इकठ्ठा होकर अड्डे पर धावा बोल दिया। महिलाओं ने अड्डे में तोड़फोड़ की। जबकि, डिंडोली पुलिस इस घटना से खुद को बेखबर बता रही है। थाना निरीक्षक आर.जे. चुडास्मा ने कहा कि उन्हें गांजा बिक्री को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली और जनता ने अड्डे पर तोड़फोड़ की है, इसकी भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। जबकि पुलिस की ओर से मजबूत सूचना तंत्र होने का दावा किया जाता है। गौरतबल है कि पुलिस की लगातार कार्रवाई और दावों के बीच पिछले लंबे समय से नशे का कारोबार शहर में पसरा हुआ है।