सूरत. गुजरात योगासन (yogasan)स्पोर्ट्स ऑथोरिटी की ओर से खेलो इंडिया दस का दम योग (yoga) प्रतियोगिता सूरत (surat) में आयोजन किया गया। उमरा एसएमसी कॉम्युनिटी हॉल में शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में गुजरात (gujarat), मध्यप्रदेश (mp) व दीव-दमण के 150 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। खिलाडिय़ों ने विभिन्न आसनों में अपनी कुशलता दिखाई।
————–