सूरत. शहर के उमरवाड़ा क्षेत्र में स्थित रिटेल मार्केट के तौर पर मशहूर बॉम्बे मार्केट की एक दुकान में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग का विकराल रूप देखकर व्यापारियों में चिंता फैल गई। हालांकि पांच दमकल स्टेशनों के कर्मियों ने जल्द आग पर काबू पा लिया, जिससे सभी ने राहत की सांस ली। हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन दुकान में रखा कपड़े का बड़ा जत्था जल गया।
दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह करीब दस बजे सूचना मिली की बॉम्बे मार्केट के ए-2 बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित नंदनी नाम की दुकान में आग लगी है। दमकलकर्मी पहुंचते उससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग देखकर अन्य दुकानदारों में चिंता फैल गई। सुबह का वक्त होने से व्यापारी और श्रमिक अभी मार्केट पहुंच ही रहे थे, उससे पहले ए-2 बिल्डिंग के पास भीड़ इकठ्ठा हो गई। आग का रूप देखने के बाद डुंभाल, कापोद्रा, मजूरा, पुणा और मान दरवाजा दमकल स्टेशनों के कर्मियों को भी बुलाया गया। सभी ने करीब एक घंटे से अधिक मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दमकल अधिकारी मनोज शुक्ला ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने के बाद आग की लपटें तीसरी मंजिल तक पहुंच गई थी। पैसेज में धुंआ फैल गया था। राहत की बात यह रही कि हादसे में जनहानि नहीं हुई। हालांकि दुकान में रखा चणिया चोली और साडि़यों का जत्था व फर्निचर पूरी तरह जल गया।
खिड़कियों के कांच तोड़ने पड़े
आग के कारण दुकान में इतना धुंआ फैल चुका था कि अंदर कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। धुंआ बाहर निकालने के लिए दुकान की खिड़कियों के कांच तोड़ने पड़े। धुंआ निकलने को जगह हुई और उसके बाद लगातार पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया गया।
नहीं काम आए फायर सेफ्टी उपकरण
बॉम्बे मार्केट में यूं तो फायर सेफ्टी की सुुविधा है, लेकिन मंगलवार सुबह हादसे के समय उपकरण काम नहीं आए। फायर उपकरणों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग काबू में आने के बजाए विकराल हो गई और दमकल विभाग को सूचना देनी पड़ी।