23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

(Ganesh Chaturthi in Surat) गणेशोत्सव की धूमधाम में फल-फूलों के दामों में तेजी से बढ़ोतरी

गणेश महोत्सव (Ganesh chaturthi in Surat) इस साल पिछले साल से भी ज्यादा मनाया जा रहा है। ऐसे में घर और पंडाल की सजावट के लिए फूलों और फलों की मांग बढ़ गयी है। मांग बढ़ने के साथ-साथ कीमतें भी दोगुनी हो गई हैं। Rapid increase in prices of fruits and flowers due to the Ganesh chaturthi

Google source verification

सूरत

image

Khushi Sharma

Sep 25, 2023

Ganesh chaturthi in Surat: देश में त्यौहारों का मौसम शुरू हो चुका है इसी बीच गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर फल-फूलों के दामों में तेजी से बढ़त देखी जा रही है। जिसने बाजार को काफी चौंका दिया है लेकिन व्यापारियों के बीच काफी आनंद छाया हुआ है।

क्षेत्र में पिछले साल की तुलना में इस साल फूलों की माला और फलों के दाम दोगुने हो गए हैं। यह तो तय है कि आने वाले विभिन्न त्योहारों के दौरान यह मांग और बढ़ेगी। वर्तमान में गणेशोत्सव के दौरान शहर में छोटी-बड़ी मिलाकर एक लाख से ज्यादा गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इनके लिए मालाओं और प्रसाद की भारी मांग है। जिसकी कीमतें आसमान छू गई हैं।

सुबह-शाम सभी जगह आरती की हो रही है। गणेश महोत्सव (Ganesh chaturthi in Surat) शुरू होते ही फल-फूल व्यापारियों के लिए ऑर्डर की संख्या बढ़ गई है। व्यापारियों का कहना है कि बारिश और ट्रांसपोर्टेशन के कारण भी फलों की कीमत पर भी असर पड़ा है। त्योहार के मौके पर कीमतों में श्रावण पर्व की तुलना में काफी ज्यादा इजाफा हुआ।

व्यापारी ने बताया कि पंडाल और घर सजाने व पूजा करने के लिए गुलाब, गेंदा, मोगरे, पीले फूल, केले के पत्ते और दुर्वा की मांग बढ़ी है। फूलों के व्यापारियों को बड़े हार और तोरण के भी कई सारे ऑर्डर मिल रहे हैं। बढ़ते दामों के लिए कई कारण हैं। इनमें मौसम की मार, लागत बढ़ना और मांग में वृद्धि शामिल हैं। जानिए किसका क्या दाम है..?

फूल पहले बढ़े दाम

गुलाब ₹150/किलो ₹200/किलो

गेंदा ₹ 60/किलो ₹ 100/किलो

मोगरा ₹200/किलो ₹400/किलो

पीले फूल ₹50/किलो ₹100/किलो

फल पहले बढ़े दाम

सेब ₹ 120/किलो ₹200/किलो

अनार ₹100/किलो ₹ 200/किलो

अमरूद ₹ 40/किलो ₹ 80/किलो

अनानास ₹60/नग ₹100/नग

केले ₹40/दर्जन ₹ 50/दर्जन