सूरत. जीवन आदर्श उत्कर्ष परिषद एवं अग्रवाल विकास ट्रस्ट की ओर से सिटीलाइट स्थित अग्रसेन भवन के द्वारिका हॉल में हेल्थ, हेप्पीनेस एंड लॉगविटी पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक चले कार्यक्रम में जयपुर के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अशोक पनगडिय़ा मुख्य वक्ता थे। उन्होंने उपरोक्त विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।