गुजरात बोर्ड GSEB की 11 मार्च से परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। परीक्षा को लेकर बोर्ड ने एक्शन प्लान के साथ पंजीकृत विद्यार्थियों का डाटा भी जारी किया है। इस डाटा के अनुसार हर साल की तरह इस साल भी सूरत जिले के विद्यार्थियों ने परीक्षा देने में राज्य के सभी 33 जिलों के विद्यार्थियों को पीछे छोड़ दिया है। 10वीं के लिए राज्यभर से 9,17,687, 12वीं विज्ञान के लिए 1,11,549 और 12वीं सामान्य वर्ग के लिए 4,89,279 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा सूरत जिले से 10वीं के लिए 91,445, 12वीं विज्ञान वर्ग के लिए 15,915 और 12वीं सामान्य वर्ग के लिए 50,330 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। सूरत जिले के आंकडे के आस-पास भी अन्य किसी जिले के विद्यार्थी आ नहीं रहे हैं।
– दक्षिण गुजरात से परीक्षा देने वाले :
– दक्षिण गुजरात में 10वीं की स्थिति :
सूरत जिले से 10वीं के लिए सबसे अधिक 91,445, 25,330 विद्यार्थियों के साथ वलसाड दूसरे स्थान पर, 23,423 के साथ भरूच तीसरे स्थान पर, 20,633 के साथ नवसारी चौथे स्थान पर, 9,990 के साथ तापी पांचवें स्थान पर, 9,102 के साथ नर्मदा छठे स्थान पर और सबसे कम 3,417 विद्यार्थियों के साथ डांग सातवें और अंतिम स्थान पर हैं।
– 12वीं विज्ञान वर्ग की स्थिति :
सूरत जिले से इस साल भी 12वीं विज्ञान वर्ग से सबसे अधिक विद्यार्थी परीक्षा देने वाले हैं। इस साल सूरत जिले से 15,915 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसके बाद वलसाड से 4,147, नवसारी से 4,683, भरूच से 3,057, तापी से 1,097, नर्मदा से 882 और सबसे कम डांग से मात्र 326 विद्यार्थी विज्ञान वर्ग की परीक्षा देंगे।
– 12वीं सामान्य वर्ग की स्थिति :
सामान्य वर्ग में भी सूरत जिले से सर्वाधिक 50,330, इसके बाद वलसाड से 11,460, भरूच से 9,518, नवसारी से 9,390, तापी से 5,104, नर्मदा से 4,899 और डांग से 2,098 ही विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। दक्षिण गुजरात से सभी सात जिलों को मिलाकर 10वीं के लिए 1,83,340, 12वीं विज्ञान वर्ग के लिए 30,107 और 12वीं सामान्य वर्ग के लिए 92,799 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया हैं।
– दक्षिण गुजरात से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या :
जिला / 10वीं / 12वीं (वि) / 12वीं (सा)
सूरत / 91,445 / 15,915 / 50,330
वलसाड / 25,330 / 4,147 / 11,460
भरूच / 23,423 / 3,057 / 9,518
नवसारी / 20,633 / 4,683 / 9,390
नर्मदा / 9,102 / 882 / 4,899
तापी / 9,990 / 1,097 / 5,104
डांग / 3,417 / 326 / 2,098
कुल / 1,83,340 / 30,107 / 92,799
दक्षिण गुजरात से कुल / 3,06,246
—-